UGW Game : इस दिन हो रहा लॉन्च Ugw, नए प्लेटेस्ट की तैयारी में MAYHEM STUDIOS, रिलीज डेट जाने अभी

UGW RELEASE DATE

UGW : साल 2022 के आस- पास इंडिया के अपने बैटल रॉयल गेम की चर्चा शुरू हुई, जब गेम वालों ने इसका ऑफिसियल टेलर जारी कर दिया था। चर्चाओं के साथ ही अब तक गेम अन्डर प्रोसेस में है, कहाँ जा रहा है की निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, कुछ समय प्रतीक्षा और करनी होगी, पर आज वायु टाइम्स 24 न्यूज गेम्स लवर्स के लिए गुड न्यूज लेकर आया है;

ugw
इंडिया का अपना बैटल रॉयल गेम Ugw (Underworld Gang Wars

Online Game (Ugw) इस समय अपनी लॉन्च को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, 2022 से गेम प्री- रजिस्ट्रेशन में पड़ा हुआ है, अभी तक गेमर्स का इंतजार पूरा नहीं हुआ है। हालांकि, कंपनी समय-समय पर नयी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रोवाइड करती रहती है। अभी प्लेटेस्ट से गुजर रहे गेम ugw को लेकर नई जानकारी सामने आई है,

UGW (Underworld Gang Wars)


Battle Royale गेम को नये नजरिए और नए मैप के साथ प्रस्तुत करने के लिए Mayhem स्टुडियोस, Ugw को बना रही है, गेम के पूरे नाम की बात की जाए (अन्डवर्ल्ड गैंग वार्स) रखा गया है।

गेम में आपको एक गैंगस्टर के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा, जो अपनी टीम को किसी दूसरी टीम से बचाते हुए नजर आयेगा। आपका रोल कुछ ऐसा ही होने वाला है। वैसे लॉन्च के साथ इसके Gameplay से आधी बातें साफ तो हो जायेगी, पर अभी कंपनी और मेकर्स की तरफ से यही निकल कर सामने आया है की’ गेम’ में दो टीमें एक दूसरे के विरुद्ध लड़ती हुई नजर आयेगी, जिसमें किसी एक की जीत होगी।

इसके साथ ही Ugw में आपको बड़ा मैच भी खेलने को मिलेगा, जिसमें 8 से 10 टीमे एक साथ Survive करेंगी,जो टीम लास्ट तक जीवित रही उसे विनर माना जायेगा, और इनाम के रूप में कुछ ना कुछ दिया जायेगा।

अभी तक 2 गैंगस्टर के नाम सामने आए है, जो मुख्य रूप से सभी को लॉन्च के साथ मिलने वाले है, बीच-बीच में इसमे Updates दिए जायेगे, इनके द्वारा गेम में सुधार होगा। और हर नये अपडेट में कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

अभी वर्तमान में गेम की रिलीज के साथ इसमें Dhantara नाम का मैप देखने को मिलने वाला है, मैप का आकार काफी बड़ा होने वाला है, इस मैप के अंदर किला,मंडी,अपार्टमेंट्स,कोल माइन और रेस कोर्स जैसी जगह शामिल होगी। हाँ विडिओ गेम अभी बनने की प्रकिया में है, इसलिए लॉन्च के बाद इसमे एक से दो नये स्थान भी देखने को मिल सकते है।

ugw game ki photo
Image Source : UGW (facebook)

और’ हाँ गेम में Solo,Duo,Squad जैसे मोड शामिल होंगे। अगर आप अकेले पूरे एक Squad के साथ भिड़ना चाहते है तो यह ऑप्शन भी आपको इसमे मिलने वाला है, दूसरे बैटल रॉयल गेम जैसे- फ्री फायर और Bgmi से अलग होने वाला है. क्योंकी बैटल रॉयल गेम है इसलिए आपको मजा भरपूर मिलने वाला है।

एक और नए प्लेटेस्ट की तैयारी


Ugw के मेकर्स ने एक और नए प्लेटेस्ट की तैयारी कर ली है, अभी हाल ही में हुए टेस्ट में गलतियों को सुधारने के बाद अब गेम एक और प्लेटेस्ट के लिए तैयार है, जिसकी जानकारी गेम लवर्स को ईमेल के माध्यम से दी गई है।

बताया जा रहा है की, यह नया प्लेटेस्ट 4gb Ram या इससे कम वाले मोबाईल पर की जा सकती है, इससे यह देखना होगा की गेम कम जीबी वाले स्मार्टफोन पर अच्छे से काम कर रहा है या नहीं । इसके बाद यह ऑफिसियल लॉन्च भी हो सकता है।

आप इनके सोशल मीडिया पर हमेशा नजर बनाए रखें, क्योंकी यहाँ पर गेम से जुड़ी जानकारी सबसे पहले पोस्ट की जाती है। इसके साथ ही आप ऑफिसियल वेबसाईट पर भी विज़िट कर सकते है। शायद आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाए।

और हाँ’ गेम से जुड़ें अब तक जारी किए गए सभी विडिओ को देखने ले बाद यह कहा जा रहा है’ कि गेम का निर्माण बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है. इसके ग्राफिक्स आदि को देखकर आप खुद ही गेम के बारे में अंदाजा लगा सकते है।

इस दिन आ सकता है गेम

दोस्तों इस नए गेम के ग्राफिक्स और डिजाइन के साथ इसकी बारीकी को देखकर कहा जाए तो मेकर्स ने सही में इसमे बहुत ही काम किया है. और हाँ अब इसके लॉन्च में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है, क्योंकि यह पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बस’ कुछ गलतियों को प्लेटेस्ट के माध्यम से पता लगाया जा रहा है. सब कुछ सही होने के बाद इसे लॉन्च कर दिया जायेगा।

अभी मिली जानकारी के मुताबिक, यह नया गेम किसी विशेष मौके पर रिलीज किया जा सकता है. अगर आपने इसके लिए पहले से प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन कर रखा होगा, तो यह लॉन्च के साथ आपके स्मार्टफोन पर अपने आप इंस्टॉल हो जायेगा। इसके लिए आप पर्मिशन दिए है, अगर आप ऐसा नहीं किए है, आप इनके सोशल मीडिया पेज पर नजर बनाए रखें, और किसी भी बड़े मौके पर गूगल प्ले स्टोर पर देखें।

इसके साथ ही आप हमे Subscribe कर लीजिए, लॉन्च के साथ आपको इस साइट पर इससे जुड़ी जानकारी देखने को मिल जायेगी।

ये भी पढ़ें : इस दिन लॉन्च हो सकता हैं, नया बैटल रॉयल गेम Ugw (Underworld Gang Wars) सामने आई बेहद महत्वपूर्ण अपडेट. जाने अभी….


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *