Maruti Swift (मारुति सुजुकी) की तरफ से एक नई कार की लॉन्च डेट रिलीज कर दी गयी है. कंपनी ने इसका पहला लुक भी जारी कर दिया है, मारुति की तरफ से आने वाली यह कार 2024 की न्यू Gen होने वाली है। आइए जानते है, क्या होगी कीमत, लॉन्च डेट और फीचर्स
Written By : Vayu Times 24 Team
अगर आप भी नयी कार खरीदने जा रहे है तो रुक जाइए, मारुति इस 9 मई को एक नयी दमदार फीचर वाली कार को लॉन्च कर रही है। जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है. नई स्विफ्ट के एक्सटिरीयर और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते है विस्तार में..
Maruti Swift : भारतीय बाजार में नयी मारुति स्विफ्ट 2024 की एंट्री सुनिश्चित हो चुकी है, इस 9 मई 2024 के दिन यह. नई कार भारतीय बाजारों में लॉन्च हो जायेगी। बुकिंग शुरू हो चुकी है आप इसके लिए मारुति सुजुकी की ऑफिसियल साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है. इसके साथ ही आप अपने नजदीकी मारुति एरिना स्टोर पर जाकर इसके लिए बुकिंग ले सकते है।
Maruti Swift 2024
Maruti Swift New Gen 2024 की लॉन्चिंग के बेहद करीब है, 9 मई 2024, को लाइव ईवेंट के माध्यम से यह कार इंडियन बाजार में लॉन्च हो जायेगी, और आप इसे खरीद सकेंगे। इससे पहले भी मारुति अपनी स्विफ्ट सीरीज की कार लॉन्च कर चुकी है। यह 2024 की पहली स्विफ्ट होने वाली है। नयी स्विफ्ट के फीचर्स में बदलाव किया गया है।
फीचर्स और प्राइस
अभी तक कंपनी की तरफ से जो जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से यह नयी स्विफ्ट 2 से 3 कलर विकल्पों के साथ इंडिया में लॉन्च होने वाली है। जिसमे इसका लाल कलर विकल्प सबसे अच्छा माना जा रहा है।
डिजाइन : नयी मारुति स्विफ्ट के डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तनों को किया गया है. नयी मारुति स्विफ्ट पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक दिखने वाली है, कंपनी की तरफ से सामने आए लुक में इसके एलईडी में भी परिवर्तन देखा जा रहा है।
इसके साथ ही इसके अंदर सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलने वाले है. इसकी लाबी नयी होगी और सामने एक 9 इंच की टच स्क्रीन पूरे तरह से नया टेक्नॉलजी से भरपूर सिस्टम देखने को मिलने वाला है। इन सभी को भारतीय मॉडल में शामिल किया गया है ।
अच्छी बात, यह है की इसमे पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 360 डिग्री का कैमरा और छः एयरबैग का ऑप्शन मिलेगा, जो Safety के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इसमे और भी बहुत से नये फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप Maruti Suzuki की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर सकते है।
प्राइस : नयी मारुति स्विफ्ट 2024 के मॉडल के संभावित प्राइस की बात करे, तो यह 6.50 रुपए से शुरू हो सकती है। लॉन्च के साथ आप सभी शोरूम और जिलों के प्राइस को देख पायेंगे।
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.