Top 5 Best 5G Smartphone : 5 ऐसे 5G स्मार्टफोन आपको जरूर खरीदना चाहिए !

Top 5 Best 5G Smartphone

Top 5 Best 5G Smartphone : अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो एक बार जरूर ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जान ले. जो इंडिया में सबसे अच्छे स्मार्टफोन में एक है और जिनकी मांग भी ज्यादा है. अगर आप नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो आज यहाँ पर हम काफी रिसर्च करने के बाद 5 ऐसे 5G स्मार्टफोन (Top 5 Best 5G Smartphone) के बारे में बताएंगे जो आपके हिसाब सेसबसे बेस्ट है एवं कीमत भी कम है_

Top 5 Best 5G Smartphone

Top 5 Best 5G Smartphone


अगर आप एक अच्छे और मिड रेंज के 5G Smartphone की तलाश कर रहे है, रुक जाइए, ऐसा मानिए की आपकी तलाश पूरी हो गई. आज आपको यहाँ 5 ऐसे 5G फोन के बारे में बताया जायेगा। जिसे आप बड़ी आसानी से अपना बना सकेंगे। यह सभी स्मार्टफोन अच्छे प्रोसेसर और 8Gb रैम के होने वाले है।

आज के दौर में सभी मोबाईल कम्पनियाँ अच्छे 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने में लगी है। भारत में 5g की शुरुआत होने के साथ अब तक बहुत सी बड़ी कम्पनियों ने बहुत से 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए है. ऐसे में बहुत से लोग अच्छे स्मार्टफोन्स की खोज नहीं कर पा रहे है। ज्यादातर लोग ऐसे 5g फोन की तालाश में है, जो सस्ता होने के साथ अच्छे दमदार प्रोसेसर को सपोर्ट करता हो. साथ ही उसमे गेमिंग भी की जा सके।

नीचे आपको 5 ऐसे 5g स्मार्टफोन्स के बारे में बताया गया है। जिसमे आप नॉर्मल गेमिंग के साथ अपने जरूरत के काम भी कर पाएंगे। साथ ही आपको स्मार्टफोन को चार्ज करने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा. चलिए जानते है…

1.LAVA AGNI 2

Lava Agni 2
IMAGE SOURCE : LAVA MOBILES (instagram)

Lava Agni 2 : Lava International की तरफ से लावा अग्नि सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया. जो कर्व डिस्प्ले के साथ आता है. और तो और प्राइस में यह बड़े स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है। लावा की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 16,999 रुपए में अपना बना सकते है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से अपना बना सकते है।

लावा अग्नि 2 5G स्मार्टफोन है. यह 8gb Ram और 256gb की स्टोरेज के साथ आता है. इसमे MEDIATEK का Dimensity 7050 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है. यह प्रोसेसर गेमिंग के हिसाब से काफी तगड़ा माना जाता है। इसके साथ ही इसमें कर्व डिस्प्ले देखने को मिलेगी। साथ ही यह स्मार्टफोन 50MP का बैक कैमरा भी देता है।

2. MOTO G54 5G

MOTO G54 5G
Image Source – Motorola India facebook

 

MOTO G54 5G : दूसरे नंबर पर है मोटोरोला की तरफ से आने वाला Moto G54 5G. मोटो की तरफ से आने वाला यह स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन 5g फोन में सबसे अच्छा विकल्प है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. यह स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हुआ था। इसकी कीमत सिर्फ 16,999 रुपए है।

इस स्मार्टफोन में आपको 12GB RAM और  256GB की STORAGE देखने को मिलेगी. स्मार्टफोन में Meditek का Dimensity 7020 पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आप नॉर्मल गेमिंग आसानी से कर सकेंगे।

3. REDMI 12 5G

REDMI 12 5G

Redmi 12 5G : Redmi ब्रांड भी सस्ते दामों पर अच्छे स्मार्टफोन को लेकर आया है. हालांकि यह स्मार्टफोन पहले बताए गए दो स्मार्टफोन से काफी अलग है पर अगर आप 10,000 के नीचे के 5G स्मार्टफोन की तालाश कर रहे है, यह स्मार्टफोन आपके सबसे अच्छा रहेगा. Redmi 12 5G स्मार्टफोन समर सेल में 9,999 की कीमत पर मिल रहा है।

Redmi की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। पर हाँ गेमिंग के लिए यह ज्यादा अच्छा नहीं है। अगर आप गेमिंग फोन की तालाश कर रहे है तो ऊपर बताए गए स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन हो सकते है।

4. Oppo A78 5G

OPPO A78 5G

OPPO A78 5G : अगर आप एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो आप oppo का रुख कर सकते है। Oppo की तरफ से आने वाला A78 स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह स्मार्टफोन सिर्फ Rs 17,499 में आपका हो सकता है। Rs 20,000 के अंदर वालों के लिए यह स्मार्टफोन अच्छा साबित हो सकता है।

Oppo A78 5G स्मार्टफोन 8GB RAM+128GB ROM के साथ आता है। इसके साथ इसमे 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. पर इसमे कर्व डिस्प्ले का सपोर्ट नहीं है। कर्व डिस्प्ले के लिए आप लावा की तरफ जा सकते है।

5. REALME P1PRO5G

REALME P1 PRO 5G

REALME P1 PRO 5G : टॉप 5 बेस्ट स्मार्टफोन जो 20,000 के अंदर मे हो, आखिरी स्मार्टफोन है Realme की तरफ से आने वाला Realme P1 PRO 5G. हाल ही में लॉन्च हुआ Realme का नया स्मार्टफोन P1 5G Rs 19,999 में आपका हो जायेगा। अच्छी बात यह है की यह स्मार्टफोन कर्व डिस्प्ले के साथ आता है। इसमे डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट दिया गया।

और तो और गेमिंग के हिसाब से भी यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है। ऊपर बताए गए सभी स्मार्टफोन में आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

नोट : बताए गए सभी स्मार्टफोन के प्राइस में परिवर्तन हो सकता है। एक बार स्मार्टफोन के प्राइस में नजर जरूर डालें। बताए गए सभी 5 बेस्ट 5G फोन के बारे में रिसर्च करने के बाद हमने इसे इस प्रकार आपके सामने रखा है. आप अपने हिसाब से कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते है।

ये भी पढ़ें : लॉन्च हो रहा है मोटो का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, शानदार लुक को देखकर फैंस हुए काफी खुश. जाने अभी……


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *