UGW : GOOD NEWS लॉन्च के करीब इंडियन बैटल रॉयल गेम UGW, Closed बीटा Finale हुआ समाप्त, जाने रिलीज डेट

ugw

Ugw : इंडिया का नया बैटल रॉयल गेम Ugw (Underworld Gang Wars) अपने ऑफिसियल लॉन्च के काफी करीब आआ गया है। अभी हाल ही में क्लोज्ड बेटा में आवेदन करने वालों को यह गेम उपलब्ध हुआ. जिसके बाद अब यह जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर सभी के लिए उपलब्ध होने वाला है। आइये जानते है.


Written By • Vayu Times 24 team

a boy playing video games

क्या आप बैटल रॉयल गेम लवर है, अगर ऐसा ही है तो अब इंडियन बाजार में अपना खुद का बैटल रॉयल गेम यूजीडब्लू आने जा रहा है. जिसके प्लेटेस्ट को देखने के बाद से ही फैंस के बीच इसे जल्द से जल्द खेलने की होढ़ सी मच गई है. कुछ फैंस ने तो यह डिमांड कर दी है की बस अब और नहीं, इसे अभी ही लॉन्च कर दिया जाए।

क्या आप भी विडिओ गेम लवर है और तलाश कर रहे है एक अच्छे पीसी गेम कन्ट्रोलर की, समझिए आपकी खोज पूरी हो गई. Amazon की तरफ से आने वाला यह गेम कन्ट्रोलर आपको लिमिटेड टाइम डील के साथ कम प्राइस में मिल रहा है. जल्दी करे डील कुछ समय की है. ऑर्डर करें.. 

ugw

UGW RELEASE DATE


UNDERWORLD GANG WARS नाम से आने वाले नए गेम की चर्चा इस समय जोरों से चल रही है. Pubg, फ्री फायर जैसे बड़े बैटल रॉयल गेम की सफलता को देखते हुए. Mayhem Studios ने आज से 2 सालों पहले इसे बनाने की प्रकिया शुरू की. इंडिया में पहले एक बैटल रॉयल गेम Fou-G लॉन्च किया गया था। जिसे बनाने वालों ने इसे काफी जल्दी लॉन्च कर दिया था? और यह गेम पॉपुलर नहीं हो पाया, क्योंकि इसमे बहुत सी कमियाँ पाई गई.

इसी के चलते UGW को बनाने वालों ने गेम को लॉन्च करने में जल्दी नहीं दिखाई है। फ्री फायर और PUBG जैसे बड़े गेमों से सीधे प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, इन्होंने इसके निर्माण में काफी समय दिया है, जिसका सही उपयोग अब देखने को मिल रहा है।

UGW की टीम ने अभी हाल ही में गेम का आखिरी प्लेटेस्ट किया, जिसकी शुरुआत 30 अप्रैल से 14 मई 2024 तक इसका फाइनल प्लेटेस्ट किया गया, जिसमे बड़े गेम creators ने हिस्सा लिया। आप विडिओ देख सकते है .

हाल ही’ में हुये प्लेटेस्ट के बाद से अब इसके लॉन्च की सारी दिक्कतें समाप्त हो गई है। Ugw की रिलीज डेट की बात करें तो कुछ रेपोर्ट्स के मुताबिक गेम अब कभी भी लॉन्च किया जा सकता है, Mayhem Studios इसे सीधे लॉन्च कर सकती है। हालांकि ज्यादा संभावना यह है इसकी रिलीज डेट अनाउन्स करने के बाद इसे लॉन्च किया जायेगा। दोनों में कुछ भी हो सकता है।

फ्री फायर और पब्जी से सीधे प्रतिस्पर्धा 


इंडिया में इस समय 2 बैटल रॉयल गेम्स अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है। ऐसे में अन्डरवर्ल्ड गैंग वार्स का सीधा मुकाबला इन दोनों गेम्स के साथ होने वाला है। Ugw के प्लेटेस्ट को देखने के बाद यह कहा जाने लगा है, की गेम फ्री फायर जैसे बड़े गेम्स को टक्कर देने में पूरी तरह से कामयाब हो सकता है, गेम की एक-एक चीज में बारीकी से ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही इसमे इंडियन मैप डाले गए है। जो इंडिया में मौजूद किसी भी बैटल रॉयल गेम में नहीं है।

ऐसे में रिकार्ड आवेदन के बाद इसके इंतजार को देखते हुए, यह सच भी हो सकता है. गेम लॉन्च होने ही वाला है एंड्रॉयड और Ios दोनों डिवाइस को सपोर्ट करने वाला है, Iphone के यूजर भी इसे खेल पाएंगे। गेम से जुड़ीआप अपनी प्रतिक्रिया हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है।

ये भी पढ़ें: Ugw Game इस दिन हो सकता है लॉन्च, इस खास वजह से सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले गेम्स में एक. जाने अभी….


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One Reply to “UGW : GOOD NEWS लॉन्च के करीब इंडियन बैटल रॉयल गेम UGW, Closed बीटा Finale हुआ समाप्त, जाने रिलीज डेट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *