Lava Mobiles : भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा अब एक नई सीरीज के साथ वापसी के लिए पूरी तैयार है, कंपनी ने नई सीरीज Blaze X की जानकारी साझा की है। सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द Blaze X सीरीज को लॉन्च कर रही है। जिसकी कुछ फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। जानेगे पूरी जानकारी
Lava Mobiles : भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा लगातार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए हमेशा नए ऐलान करती रहती है. चाहे वह स्मार्टफोन के डिजाइन की बात हो या फिर दर्शकों के भरोसे को जितना हर तरफ कंपनी मजबूत पकड़ बना रही है। यही एक कारण है जिससे कंपनी के स्मार्टफोन भारत के साथ पूरी दुनिया में काफी पसंद किए जा रहे है।
पिछले 2 सालों में लावा कंपनी Agni सीरीज से लेकर Blaze तक एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है, और अब कंपनी X सीरीज के एक नए बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। जिसके कुछ Leaks सामने आ गए है।
Lava Mobiles
सोशल मीडिया पर कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज के स्मार्टफोन एक नए लुक और फीचर के साथ आने वाले है। कंपनी स्मार्टफोन का प्रचार जमकर कर रही है।
Agni और बाकी सीरीज से अलग होगा स्मार्टफोन
जैसा की आप जानते होंगे कि, लावा अग्नि सीरीज के 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है और भी बहुत सी सीरीज के स्मार्टफोन कंपनी लॉन्च कर चुकी है, जिन्हे खूब पसंद किया गया। और चर्चा भी काफी देखि गई। जिसको देखते हुए कंपनी ने अब एक नए प्लान के साथ Blaze X को लॉन्च करने का पूरा प्लान बना लिया है। जिसके कुछ खास फीचर की जानकारी नीचे दी गई है:
- Blaze X Curved Display के साथ लॉन्च होगा।
- 6 और 8 GB के दो Variant के साथ आआ सकता है।
- Punchole डिस्प्ले होने वाली है।
कंपनी स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर रही। अभी इतनी ही जानकारी समाने आई है, उम्मीद है की जल्द ही इसके बारे में और अधिक जानकारी सामने या सकती है।
इस दिन होगा लॉन्च
लावा जल्द से जल्द इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन एक से दो महीने में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन को इसी महीने भी लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा बताया जा रहा है, कि यह स्मार्टफोन मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी अब तक INR 25000 तक के स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है, यह स्मार्टफोन भी इसी के बीच में लॉन्च हो सकता है।
ये भी पढ़ें : ये रहे लावा के कुछ अच्छे 5G स्मार्टफोन, कीमत में बड़ी कॉम्पनियों को देते है टक्कर, जाने अभी
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Book your car right now, the lowest prices.