Pm Unified Pension Scheme : क्या है प्रधानमंत्री एकीकृत पेंशन योजना, कैसे करे आवेदन? कौन है इसके पात्र! जाने अभी

Pm Unified Pension Scheme

Pm Unified Pension Scheme : बीती रात केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के हित को देखते हुए, एक नई योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र के 23 लाख कर्मचारियों को सीधे लाभ प्राप्त होगा। यह फैसला एक बैठक के दौरान लिया गया। क्या है स्कीम, कौन होंगे इसके पात्र? आइए विस्तार में जानते है।

pm unified pension scheme
प्रधानमंत्री UNIFIED पेंशन योजना

Pm Unified Pension Scheme


Pm Unified पेंशन योजना को मंजूरी दे दी गयी। 24 अगस्त, को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग के दौरान नई पेंशन योजना को मंजूरी दे दी गई। यह पेंशन योजना एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के नाम से जानी जायेगी। योजना के अंतर्गत केंद्र के 23 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ पहुचेगा। और राज्य सरकार इसे लागू करती है, तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

शनिवार को केंदीय मंत्रिमंडल की एक बैठक आयोजित की गई है। जिसकी अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री ने की। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने योजना की जानकारी X (Twitter) पर पोस्ट के माध्यम से दी, उन्होंने पोस्ट में लिखा, देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है”

इस पेंशन स्कीम के बाद अब यह जानना अति-आवश्यक हो गया है कि, कर्मचारी इसके पात्र कैसे बनेगे। क्या इसके लिए कोई आवेदन करना होगा? आइए जानते है

पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी और मंत्रिमंडल की बैठक की तस्वीरें। (Photo Credit – Narendra Modi)

योजना का लाभ

  1. यूपीएस एक प्रतिमाह एक निच्छित पेंशन देने का वादा करती है। योजना में, जिन कर्मचारियों ने कम से कम 25 साल तक सेवा की है, उनको सेवा के से पिछले 12 महीनों में उनके औसत मूल्य वेतन का 50 प्रतिशत की पेंशन मिलेगी। और 25 साल से कम सेवा करने वालों के लिए, पेंशन उनके कार्य के अनुपात में दी जायेगी। जिसके लिए न्यूनतम सेवा अवधि 10 साल निर्धारित की गई है। इससे कम सेवा देने वाले इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
  2. पेंशन स्कीम के तहत जिन्होंने 10 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उनके लिए सेवानिवृत्ति पर 10000 पेंशन प्रतिमाह की गारंटी है।
  3. इस नयी पेंशन स्कीम के अंतर्गत किसी कर्मचारी के मृत्यू की स्तिथि में पेंशन की 60 प्रतिशत के दर से पारिवारिक पेंशन भी प्रदान की जायेगी। जिसका लाभ उसके जीवनसाथी को होगा। ( अन्य स्तिथि में परिवार को) इसमें और भी बहुत से लाभों को शामिल किया गया है।

कौन होगा इसके पात्र 

  • देशभर में यह योजना 1 अप्रैल, 2025 से लागू की जायेगी। योजना में वे सभी लोग शामिल है, जो 31 मार्च, 2025 तक सेवानिवृत होने वाले है या इससे पहले हो चुके है, ये सभी लोग इस योजना के पात्र है।
  • वर्तमान समय के अनुसार योजना का लाभ सीधे 23 लाख कर्मचारियों को होगा।

ये भी पढ़ें : यूपी सरकार की Myuva स्कीम क्या है, इसके लिए क्या करना होगा। कैसे करे आवेदन?

 


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One Reply to “Pm Unified Pension Scheme : क्या है प्रधानमंत्री एकीकृत पेंशन योजना, कैसे करे आवेदन? कौन है इसके पात्र! जाने अभी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *