Indus Battle Royale : भारतीय गेमिंग निर्माता कंपनी सुपर गेमिंग एक नए बैटल रॉयल गेम को लेकर आ रही है। खासतौर पर यह नया गेम भारत का अपना बैटल रॉयल गेम होगा। UGW के बाद इसे भारत का दूसरा सबसे बढ़ा बैटल रॉयल गेम बताया जा रहा है। जानेंगे की कब ऑफिसियल लॉन्च हो जायेगा INDUS बैटल रॉयल और कितने GB RAM वाले स्मार्टफोन को करेगा सपोर्ट?
फ्री फायर और पबजी जैसे बड़े बैटल रॉयल गेम्स को इंडिया के साथ पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया। साल 2017, वह साल रहा जब मोबाईल के दुनिया में बैटल रॉयल गेम का आगमन हुआ। इन गेम्स का निर्माण चाइना के साथ अमेरिका और सिंगापूर जैसे बड़े देशों के द्वारा किया जा रहा था। इंडिया में इन गेम्स को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया।
इसी के चलते पबजी और फ्री फायर जैसे बड़े गेम्स के बड़े वर्ज़न को इंडिया में बैन किया गया, इनके ऊपर डाटा चोरी का आरोप था। इसी को देखते हुए भारतीय सरकार ने नयी पहल की, और अपने देश में गेम बनाने पर जोर दिया।
साल, 2021-22 के आस-पास नये इंडियंस बैटल रॉयल गेम को लॉन्च करने की प्रकिया शुरू की गयी, जिसमे पहले गेम “अन्डरवर्ल्ड गैंग वार्स” को मैहेम स्टुडियोस के द्वारा बनाया जा रहा है, और दूसरा गेम सुपर गेमिंग (जिन्होंने अब तक बहुत से गेम लॉन्च किए है) के द्वारा बनाया जा रहा है, जिसे कंपनी ने नाम दिया, “Indus बैटल रॉयल मोबाईल” गेम. दोनों ही गेम बीटा टेस्टिंग में चल रहे है, और इनके प्लेटेस्ट पूरे हो चुके है।
Indus Battle Royale Release Date
Indus Battle Royale एक भविष्य यानि फ्यूचर की दुनिया पर आधारित होने वाला है। गेम के प्रोमो को आप गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते है और समझ सकते है गेम कैसा होगा। इंडस बैटल रॉयल आधुनिक यंत्रों से सजा हुआ होने वाला है। गेम सभी परीक्षण से गुजर चुका है, बस अब देरी है इसके लॉन्च होने की।
इंडस बैटल रॉयल गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन मार्च 2022 में शुरू हुए थे, और गेम ने देखते-देखते 11m+ प्री-रजिस्ट्रेशन का आकड़ा छू लिया, इसको देखते हुए कंपनी ने इसे अच्छा बनाने के लिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी, बात की जाए गेम के लॉन्च होने की, तो सुपर गेमिंग इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, पर हाँ इस गेम के प्लेटेस्ट पूरे हो गए है, यह बीटा टेस्टिंग के रूप में उपलब्ध भी हो गया है। इसको देखते हुए यह कहा जा रहा है, गेम दिवाली 2024 में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही साल,2025 में गेम को लॉन्च करने की पूरी योजना कंपनी ने बना ली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब आपको गेम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, कंपनी ने इसे अच्छा बनाने के लिए लॉन्च में देरी की है, और अब यह गेम कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा होगा गेम
आपने गेम की रिलीज डेट तो जान ली पर यह नहीं जाना गेम कैसा होने वाला है, इंडस बैटल रॉयल गेम आपको एक नए वर्ल्ड का अनुभव करवाने वाला है। गेम में “सिंधु यक्ष” नाम का एक आइलैंड होने वाला है, जो गेम का पहला मैप होगा।
- गेम के कुछ मुख्य किरदार होंगे: सरताज, मोर-एनआई, राणा, हिना, आर्य, एडम, आध और खालीपन।
- गेम में कुछ हथियार होने वाले है: आर4-एफटीआर, एफएफआर-4, A27 टिडदी अन्य।
- गेम को टीम के साथ भी खेल सकेंगे।
- अकेले रहकर भी आप इसे खेल सकेंगे।
जल्द ही, इंडस बैटल रॉयल गेम सभी के लिए लॉन्च कर दिया जायेगा। आप इसे एंड्रॉयड पर गूगल प्ले स्टोर और आईफोन पर एप्पल स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकेंगे।
ये भी पढ़ें: भारत का अपना स्वदेशी बैटल रॉयल गेम UGW इस दिन हो जायेगा लॉन्च, सामने आयी बड़ी जानकारी।
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.