लेखक: रंजीत शर्मा
Vayu Times 24
Telegram Ban In India: बीते कुछ दिनों से भारत में टेलीग्राम के बैन होने की बात कही जा रही है। आखिर क्या कारण है, जिसके चलते बाद सोशल ऐप टेलीग्राम इंडिया से हटाया जा सकता है। साथ ही, यह ऐप इंडिया से कब तक बंद हो सकता है। जानेगे इन्ही सवालों के जवाब
Telegram Ban In India: सोशल मीडिया चैटिंग ऐप में मशहूर ऐप टेलीग्राम अपने बैन को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। आए दिन सोशल मीडिया पर नए ऐप लॉन्च होते रहते है, उन ऐप में कुछ ऐसे ऐप शामिल होते है। जो धीरे-धीरे काफी प्रसिद्ध हो जाते है। व्हाट्सअप्प, को सीधी चुनौती देने वाला ऐप टेलीग्राम जल्द ही इंडिया से बंद हो सकता है। ऐसा मैं नही टेलीग्राम पर लगे कुछ आरोपों के कारण कहा जा रहा है।
Telegram Ban In India
पिछले कुछ दिनों से भारत में मैसेसिंग ऐप टेलीग्राम की खबरों ने हल्ला मचाया हुआ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि टेलीग्राम पर अवैध गतिविधि करने के आरोप लगे है। हालांकि, इससे पहले भी टेलीग्राम पर बहुत से ऐसे आरोप लग चुके है। पर इस बार इसके साथ एक और कारण जुड़ चुका है।
दरअसल, अभी हाल ही में टेलीग्राम के सीईओ (Ceo) Pavel Durov को फ़्रांस में हिरासत में लेने की खबर सामने आयी थी। जिसके बाद टेलीग्राम पर सवाल खड़े हो चुके है। इन घटनाओं के चलते टेलीग्राम पर और भी गंभीर आरोप लगना स्वाभाविक है। इसी के चलते भारतीय सरकार सतर्क हो गई है, और अधिकारियों द्वारा टेलीग्राम की जांच की जा रही है।
ये पहला मौका नही होगा, जब टेलीग्राम किसी देश में बैन होगा। इससे पहले भी यह ऐप कुछ देशों द्वारा बंद कर दिए गए है- अभी पिछले साल ही मार्च, 2023 में स्पेन सरकार ने टेलीग्राम को बैन कर दिया था। बाद में, यह फैसला वापस ले लिया गया। स्पेन के साथ रूस, चीन, ईरान और थायलैंड जैसे देशों में टेलीग्राम बैन है। रूस में टेलीग्राम पर से बैन हट गया है पर चीन,ईरान और थायलैंड में ये पूरी तरह से बैन है।
इस कारण टेलीग्राम भारत में हो सकता है बैन
बीते कुछ वर्षों से, टेलीग्राम पर बहुत से आरोप लगे है। भारत में टेलीग्राम पर पेपर लीक, बाल शोषण, हेट स्पीच जैसे कई बड़े आरोप लगे है। इतना ही नही टेलीग्राम नयी रिलीज मूवी को पहले ही शेयर करने के लिए भी जाना जाता है। इन बड़े आरोपों के चलते सरकार टेलीग्राम पर नजर बनाए हुए है।
इन्हीं’ आरोपों के चलते भारत सरकार द्वारा जल्द ही टेलीग्राम पर कड़े नियम लागू किए जा सकते है। या ऐप पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। जिससे इंडियन यूजर ऐप का इस्तेमाल नही कर पाएंगे। आपको याद होगा, कोरोना के समय भारत सरकार द्वारा टिक टॉक पबजी जैसे बड़े सोशल और गेमिंग ऐप को बैन कर दिया था। इनके ऊपर इंडियंस का डाटा चोरी करने का आरोप लगा था। ऐसा ही कुछ टेलीग्राम के साथ भी हो सकता है।
इस देश का है टेलीग्राम ऐप
इतना सब कुछ जानने के बाद अब आपके मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा, की टेलीग्राम ऐप आखिर किस देश का है। इस ऐप को किस देश में बनाया गया है। आपका यह जानना लाजमी है। टेलीग्राम ऐप रूस का ऐप है, यानि टेलीग्राम ऐप को रूस में बनाया गया है। इस ऐप को 2013 में Ios और Android यूजर के लिए बनाया गया था। सोशल मसेसिंग ऐप के रूप में लॉन्च हुआ।
टेलीग्राम पर चैट से लेकर कॉल की सुविधा दी गई। इसके बाद इसमें विडिओ कॉल और चैनल बनाने तक की सुविधा दी गई। हाल ही में टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए ऑप्शन जोड़ा गया।
वर्तमान में ये ऐप भारतीय सरकार की जांच दायरे में है। अब देखना ये होगा की, क्या यह ऐप अपनी जांच प्रक्रिया में सफल हो पाता है। या फिर एक और ऐप भारत में बैन होता है। जल्द ही टेलीग्राम बैन होगा या नही इसकी आधिकारिक पुष्टि भारत सरकार की एजेंसी द्वारा की जा सकती है। बहुत सी आपराधिक गतिविधियों के चलते टेलीग्राम भारत में बैन भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: पीएम आवास योजना 2024 में इस तरीके से करे अप्लाई, सीधे बैंक खाते में आयेगा पैसा
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
2 Replies to “Telegram Ban In India: इस दिन बैन हो जायेगा सोशल मैसेसिंग ऐप टेलीग्राम, सामने आयी बड़ी वजह”