बालों का झड़ना नही हो रहा बंद अपनाए देसी तरीका 

आज के समय में बच्चों से लेकर युवा हर कोई बाल झड़ने से परेशान है 

ऐसे में आपको जरूरत है अपने बालों के उचित देखभाल और इलाज की। आयुर्वेद में इसका तरीका है 

झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए आपको इस देसी इलाज को करना होगा 

सबसे पहले 4 प्याज ले लें और अब इसे छोटी-छोटी काट लें । प्याज को बारीकी से काटे। 

अब एक कड़ाई में पावभर सरसों का तेल गरम करे और कटी हुई प्याज को डालकर अच्छे से गरम कर लें 

अब तेल को अच्छे से छानकर एक बोतल में भर लें। और हर दिन रात में लगाकर सोये। एक हफ्ते में असर दिखने लगेगा। 

दूसरे इलाज में आप, नारियल तेल, बादाम तेल और भृंगराज आदि तेलों की मालिश हफ्ते में दो बार करे। 

इन आयुर्वेदिक उपायों से आप अपने झड़ते बालों की समस्या को जड़ से खत्म कर सकते है। 

जानकारी आयुर्वेद के अनुसार दी गई है। फिर भी एक बार जरूर आप इसके बारे में रिसर्च कर सकते है