Ratan Tata Biography To Death 

Full Name- Ratan Naval Tata Born- 28 Dec, 1937 At Mumbai Died- 9 Oct, 2024

रतन टाटा भारतीय उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे। जो टाटा ग्रुप के मालिक थे। 

रतन टाटा की उम्र 86 साल हो चुकी थी और अब 86 साल के बाद बीमारी के चलते 9 Oct को इनकी मृत्यू हो गयी। 

रतन टाटा जब युवा थे, तो वह कुछ ऐसे दिखाई देते थे।

रतन टाटा को साल 2008 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी मिला । 

उम्र से जुड़ी बीमारियों के चलते रतन टाटा की मृत्यू साल 2024 में हो गयी । 

रतन टाटा की जिंदगी उतार चड़ाव भरी रही है। आखिर में अब उन्हें जिंदगी से आराम मिल गया।