Up Board result 2024 : यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट कब आएगा | इस दिन होगा जारी

उत्तर प्रदेश रिजल्ट 2024

Up Board ,माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा हर साल रिजल्ट जारी किए जाते है , हर साल परीक्षा मे लाखों स्टूडेंट परीक्षा देते है , आज यह जानने वाले है की यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट कब आएगा

UP MSP RESULT 2024

    1. उत्तर प्रदेश बोर्ड , प्रयागराज

 Up board result update 2024

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश , प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इन्टरमीडिएट 2024 की  परीक्षा का परीक्षाफल जारी करने का ऐलान कर दिया है | जिससे लाखों छात्रों की तैयारी सफल होने वाली है | क्या है जानकारी ,कब आएगा रिजल्ट जानेगे सब कुछ

up board result
up board result kab aayega

यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट कब आएगा

यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्रों और छात्राओं को है , परीक्षा मे बैठने वाले सभी छात्र हमेशा से इसी दिन का इंतजार करते रहते है उन्हे जल्द से जल्द अपना परीक्षा फल देखना होता है | सभी के पेरेंट्स अपने बच्चे से अच्छे अंक की उम्मीद करते है | बहुत से मेहनती बच्चे का भविष्य इसमे छुपा  होता है | दिन रात की मेहनत एक दिन तय करता है , यूपी बोर्ड का रिजल्ट हमेशा से मई और जून के बीच मे आता है इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही है की यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल मे आ सकता है |


कैसा चल रहा है कार्य ;

यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षा मे लाखों छात्र बैठे अब उनकी कॉपीयों  का मूल्यांकन हर दिन लगातार हो रहा है सभी बच्चों की कॉपी चेक हो रही है | इस बार बोर्ड का, मूल्यांकन कार्य 15 दिनों तक चलेगा , यह कार्य 16 मार्च से शुरू हुआ है और पूरा 31 मार्च के दिन हो जाएगा | इन 15 दिनों मे सभी बच्चों की कॉपियाँ चेक हो जाएगी।

कुछ मीडिया जानकारी को देखते हुए यह बताया जा रहा है की बोर्ड के पहले दिन, मूल्यांकन कार्य मे लगभग या अभी तक की बात की जाए तो 28 लाख 16 हजार 983 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है ।  धीमी हुई पर बोर्ड ने टीचरों से 15 दिन मे पूरी कॉपियों का मूल्यांकन करने को कहा है जिसको देखते हुए हर दिन कार्य मे तेजी आ रही है, मुश्किल से 10 दिन शेष रह गए है मूल्यांकन कार्य पूरा होने में  , इतना ही नहीं दो दिन मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा 24 से 26 तक होली को देखते हुए , इसलिए यह कहा जा रहा है की जल्द से जल्द यह कार्य पूरा हो जाएगा |

एक से डेढ़ महीने में जारी हो सकता है परीक्षा फल |

up board
यूपी बोर्ड मूल्यांकन कार्य

कब तक आ सकता है रिजल्ट , आइए जानते है  कितने दिन लग सकते है रिजल्ट आने मे , कब होगा इंतजार पूरा ;

बोर्ड की तरफ से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है पर मूल्यांकन कार्य को देखते हुए यह जरूर हो सकता है की परीक्षा फल मूल्यांकन होने के बाद एक से डेढ़ महीने मे जारी कर दिया जाए | बोर्ड की तरफ से जल्द ही कोई नई जानकारी सामने आ सकती है |

 

नकल मे सकती सख्ती के चलते इतने बच्चों ने छोड़ी परीक्षा ;

बताया जा रहा है की इस साल तकरीबन 3 लाख 24 हजार 8 parishatiyon ने परीक्षा छोड़ दी है , हाईस्कूल और इन्टरमिडीएट को मिलाकर ऐसा बोर्ड ने कहा है |

 

छात्र ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे : रिजल्ट आने के बाद छात्र बड़ी आसानी से चेक कर सकते है

  • उन्हे सबसे पहले https://upmsp.edu.in/ जाना होगा।
  • जब बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा तो वेबसाईट के नीचे ही रिजल्ट देखने का icon दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड के द्वारा छात्र आसानी से अपना परीक्षाफल देख पाएंगे।
  • आप इन सभी स्टेप को फॉलो कर सकते है।

यूपी बोर्ड मे लाखों बच्चों का बविष्य तय होता है। यह सबसे बड़ा  बोर्ड है | इस बार भी लाखों छात्रों ने परीक्षा दी है। निचिन्त रहे जल्द ही परीक्षा परिआम जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की हर एक नई अपडेट पर हमारी नजर बनी हुई है। इस बार कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने 260 मूल्यांकन केंद्र बनाएं है , हाईस्कूल और इन्टर के लिए अलग-अलग केंद्रों को बनाया गया है | 13  ऐसे केंद्र भी बनाए गए है जिसमे दोनों कक्षाओं की कॉपियाँ चेक हो सकेगी |

जाने साइंस और टेक्नॉलजी की खबर …….


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

4 Replies to “Up Board result 2024 : यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट कब आएगा | इस दिन होगा जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *