Lsg vs Dc : आज भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम दो बड़े मैचों का गवाह बनने वाला हैं । आईपीएल 2024 की शुरुआत कुछ टीम्स के लिए अच्छी रही तो कुछ के लिए खराब । इसी बीच आज के दो बड़े मैचों पर सभी की निगाहें होने वाली हैं।
Ipl 2024 धीरे-धीरे अपने रंग में या रहा हैं। 22 मार्च 2024 से शुरू होने वाले आईपीएल में अब तक काफी मैचेस खेले जा चुके हैं। आईपीएल का एक महिना करीब हैं । आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो अभी हाल ही की टेबल में राजस्थान रॉयल्स नंबर 1 टीम बनी हुई हैं, जो 5 में 4 जीत और 1 हार 8 पॉइंट्स के साथ अभी पहले पायदान पर हैं।
अब तक’ लगभग सभी टीमों के 4-5 मैचेस हो चुके हैं। आज के मैच की बात की जाये तो दिल्ली कपिटल्स के लिए यह काफी बड़ा मैच होने वाला हैं। 5 मैचों में 1 जीत और 4 हार के साथ Dc सबसे निचले पायदान पर हैं । लखनऊ की बात करे’ 4 मैच में 3 जीत और 1 हार के साथ टीम तीसरे पायदान पर हैं। अगर लखनऊ आज का मैच जीती तो, टीम तीसरे नंबर से पहले या दूसरे पर आ जायेगी।
Lsg vs Dc
लखनऊ सुपर जायन्ट्स बनाम दिल्ली कैपिटल का मैच 12 अप्रैल 2024 के दिन सायं 7:30 से शुरू होगा । यह इस महीने का आखिरी ऐसा मुकाबला होगा जिसमें यह दोनों टीम्स आमने-सामने होगी, इसके बाद इस अप्रैल इन दोनों के बीच कोई मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। मई में इन दोनों टीम का आमना सामना फिर एक दूसरे के साथ होगा।
दिल्ली कैपिटल्स – Dc के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही हैं। Dc को सभी पाँच मुकाबलों में सिर्फ एक जीत प्राप्त हुई हैं। जबकि लखनऊ की टीम इनसे काफी आगे हैं। 2020 में फाइनल में हार के बाद डीसी अभी तक संघर्ष कर रही हैं। टीम जीत की राह पर लौटने की पूरी तैयारी कर रही हैं।
Dc की बल्लेबाजी में सुधार देखा जा रहा हैं। टीम को अपनी गेंद बाजी में सुधार करने की जरूरत हैं। अगर दिल्ली कैपिटल्स आज का मैच जीतने में नाकामयाब रही तो फिर टीम के लिए प्ले टॉप 5 की राह और भी कठिनाई भारी होगी। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की बैटिंग में सुधार देखा गया हैं’ तो टीम चाह रही है उसके और भी खिलाड़ी मैदान में अच्छा प्रदर्शन दिखाए।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत लगातार अपनी टीम का हौसला बढ़ाएं हुए हैं। अब देखना यह है की आज के मैच में दिल्ली के फैंस को खुशी मिलती है या फिर से उन्हे एक और हार देखनी पड़ेगी।
लखनऊ का इरादा एक और जीत
Lsg जीत से इरादे से उतरने वाली हैं। अब तक के सभी मुकाबले टीम के अच्छे गए हैं। टीम फॉर्म पे हैं ऐसे में दिल्ली की टीम को पूरी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा, क्योंकि लखनऊ का जोश हाई है। वो अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेगी। दिल्ली को थोड़ा सोच-समझकर खेलना होगा, अगर उसे अपनी दूसरी जीत चाईए तो.
लखनऊ की बल्लेबाजी की बात करे, टीम के दोनों ओपनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के मुख्य प्लेयर Kl राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), Q De Cock, निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में। दिल्ली को इन्हे शुरुआती ओवर्स में ही रोकना होगा।
लखनऊ का प्लेइंग एलेवन
- Q.DE.COCK (बल्लेबाज).
- KL राहुल ( कप्तान, विकेटकीपर).
- निकोलस पूरन (बल्लेबाज).
- देवदत्त पदिक्कल.
- मार्कस स्टॉइनिस.
- कुणाल पाण्ड्या.
- आयुष बडोनी.
- रवि बिश्नोई.
- यश ठाकुर.
- नवीन उल हक.
- मैट हेनरी.
कुछ प्लेयर बदले भी जा सकते हैं।
दिल्ली का प्लेइंग एलेवन
- पृथ्वी शॉ.
- डेविड वॉर्नर.
- ऋषभ पंत.
- Jhye Richardson.
- Mitchell Marsh.
- ललित यादव.
- अक्षर पटेल.
- अभिषेक पोरेल.
- कुलदीप यादव.
- अनरिच नॉरतजे.
- खलील अहमद.
जरूरी : मैच शुरू होने से पहले एक बार प्लेइंग इलेवन पर नजर जरूर डालें।
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कुछ ऐसी रही है लाइफ,
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.