Upsc NDA Admit Card 2024 Download : यूपीएससी 2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के लिए आज प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। ऑनलाइन e-admit card डाउनलोड करने में अगर आपको परेशानी या रही हैं तो आप नीचे दिए गए सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
News by : Ranjeet Sharma
आज 12 अप्रैल के दिन यूपीएससी की तैयारी करने वाले सभी छात्रों का इंतजार पूरा हो गया हैं। परीक्षा के 9 दिन पहले ही उनके ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसे डाउनलोड करके इसकी प्रिन्ट निकला कर छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र ले जानी होगी, तभी छात्र परीक्षा में सम्मलीत हो पायेंगे। बिना प्रवेश पत्र उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी।
इसलिए छात्र सबसे पहले अपने प्रवेश को चेक जरूर करे।
यूपीएससी की एनडीए और सीडीएस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए आज संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिसे सभी छात्र बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले उनके पास अपनी application id और डेट ऑफ बर्थ होना जरूरी हैं। जभी अपना admit कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बात दें की’, संघ लोक सेवा आयोग ने Nda, CdS दोनों ही परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इसका लिंक 12 अप्रैल के दिन दोपहर में ऐक्टिव कर दिया गया।
Upsc NDA Admit Card 2024 Download : अगर आप नहीं कर पा रहे Admit Card डाउनलोड तो इन चरणों का करे पालन
- सबसे पहले आपको upsconline.nic.in जाना होगा।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहा कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा।
- आपको 5वें स्थान पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको e-admit card डाउनलोड करने का लिंक सामने दिख जायेगा।
- अपनी ऐप्लकैशन id और dob डालकर आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यहाँ दिए गए लिंक से आप सीधे अपना Nda admit कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. Download Now
यूपीएससी सीडीएस admit card डाउनलोड लिंक…
ऊपर बताये गए चरणों के माध्यम से भी आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नहीं तो आप लिंक पर क्लिक कर के भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
इस दिन होगी दोनों परीक्षाएं
संघ लोक सेवा आयोग(upsc) की (NDA) और (CDS) दोनों की परीक्षाएं एक ही दिन होनी हैं। जिनके लिए परीक्षा केंद्र भी बना लिए गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार यूपीएससी की (NDA) और (CDS) दोनों की परीक्षाएं 21 अप्रैल के दिन होनी हैं। परीक्षा में Admit Card अनिवार्य हैं। बिना इसके कोई भी छात्र परीक्षा में बैठ नहीं पायेगा।
इसलिए सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के लिए जाने से पहले एक बार यह जरूर चेक करे की Admit Card उनके पास हैं की नहीं।
ये भी पढ़ें : सभी छात्रों का इंतजार होगा पूरा, इस दिन जारी हो सकता है बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का रिजल्ट
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.