Amazon घर बैठे पैसे कमाने के लिए शानदार मौका दे रहा है, इसमें आप घर बैठे, जितनी चाहे उतनी कमाई कर सकते है। एमाजॉन का यह ऑफर बहुत समय से मिल रहा है। जिसके बारे में अब तक आपको पता नहीं है। और सबसे अच्छी बात है, कि आपको काम करने के लिए किसी भी प्रकार के पैसे भी नहीं देने है।
आज के समय में हर व्यक्ति यही चाहता है, उसे घर बैठे एक अच्छी नौकरी मिल जाये। पर उनकी सोच यही तक सीमित रह जाती है। इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी कम्पनीज है, जो घर बैठे “अच्छी-खासी” सैलरी वाली नौकरी मुहैया कराती है। इन जॉब में हर किसी का जाना संभव नहीं हो पाता है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू लेने के बाद ही’ किसी व्यक्ति नौकरी में रखती है। इसी कारण से बहुत से युवा नौकरी की तालाश में इधर-उधर भटकते रहते है।
इसी’ कमी को पूरा करने के लिए इंटरनेट, सोशल मीडिया की दुनिया में बहुत से ऐसे एप भी मौजूद है, जो बिना किसी इंटरव्यू और टेस्ट के आपको नौकरी देती है। जिससे आप अपने मेहनत के अनुसार जितना चाहे उतना पैसा बना सकते है। बस’ इसके लिए आपके पास ‘सोशल मीडिया’ की अच्छी पकड़ होनी चाहिए, जभी जाकर आप अच्छी-खासी कमाई कर पायेंगे।
Amazon Work From Home Job
Amazon : दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग कंपनी एमाजॉन पर आप घर बैठे नौकरी करके अच्छी-खासी रकम अर्जित कर सकते है। इसके लिए आपको जरूरत होगी, एक “स्मार्टफोन की” और एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की। अगर यह सब आपके पास है, आइए जानते है आगे क्या करना है।
आपने ‘इंटरनेट’ पर या फिर आस पड़ोस में “सहबद्ध विपणन” (Affiliate Marketing) के बारे में सुना जरूर होगा. अगर नहीं सुना तो आज जान जायेंगे। “सहबद्ध विपणन” (Affiliate Marketing) में जैसे- आप किसी कंपनी से बात करते है, कि आप कंपनी का माल बिकवाने में मदद करेंगे। फिर कंपनी उसके बदले आपको नियमों के अनुसार बिके हुए माल का 10% तक आपको पे करती है। बस, एमाजॉन पर आपको यही करना है।
ऐसे करेंगे Amazon से कमाई
Amazon Affiliate Marketing : जैसा की आपने सोशल मीडिया पर बहुत बार देखा होगा की कुछ लोग यह कहते हुए नजर आते है, कि उन्होंने कॉमेंट या डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया है, जिसके माध्यम से आप उस वस्तु को खरीद सकते है, असल में अगर आप उनके दिए हुए लिंक से उस वस्तु को खरीदते है,तो इसका कुछ पैसा उन्हे भी कमीशन के रूप में मिलता है। असल, में उनके द्वारा मार्केटिंग की जाती है। इंटरनेट की इसी मार्केटिंग को ही “सहबद्ध विपणन” (Affiliate Marketing) कहा जाता है।
Amazon पर आप भी “सहबद्ध विपणन” (Affiliate Marketing) कर सकते है। “सहबद्ध विपणन” (Affiliate Marketing) करने के ‘लिए आपके पास यूट्यूब या इंस्टाग्राम जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक अकाउंट होना चाहिए। और उस अकाउंट में आपके अच्छे-खासे फॉलोअर होने चाहिए।
इतना सब होने के बाद आपको जरूरत है, बस एक Amazon पर एक अकाउंट बनाने की। एमाजॉन पर अकाउंट होने के साथ आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक चालू बैंक खाता होना चाहिए। आपके पास ये सब है, तो ‘आइए जानते है’ एमाजॉन पर “सहबद्ध विपणन” (Affiliate Marketing) कैसे करें। निम्न चरणों को अपनाए:
- सबसे पहले आपको Amazon शॉपिंग ऐप पर अपना अकाउंट बनाना है।
- इसके बाद, अब आपको “गूगल क्रोम” पर सर्च करना है, ‘Amazon Associates Program‘ सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करे।
- अब, ‘Sign Up’ की बटन पर क्लिक करे।
- अपना ‘Amazon Account Login‘ करे।
- लॉगिन, करने के बाद पूछी जा रही सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक पढ़ें।
- ध्यान रहे’ आपको बैंक अकाउंट भी जोड़ना है।
- अब’ जब आपका अकाउंट बन गया है, तो अब आप “सहबद्ध विपणन” (Affiliate Marketing) शुरू कर सकते है।
- अपने कंप्युटर पर Amazon का अकाउंट खोले। अब आपको जिस भी प्रोडक्ट को बेचना है उसे ‘सर्च’ करे, और ऊपर लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डालें।
इसके बाद’ जैसे ही कोई व्यक्ति आपके दिए हुए लिंक के माध्यम से उस वस्तु या फिर कोई भी वस्तु को माँगता है, ऐसे में उस वस्तु का 6,7,8 या फिर 10% तक का कमीशन आपको दिया जायेगा। ध्यान रहे’ की इलेक्ट्रिक वस्तु, कपड़े या फिर किसी अन्य वस्तु सभी का कमीशन अलग-अलग होता है। Amazon पर इसकी एक लिस्ट भी उपलब्ध है।
एक और महत्वपूर्ण बात, मान लीजिए जैसे- किसी व्यक्ति ने आपके दिए हुए लिंक से किसी एक 20000 हजार वाले मोबाईल को Amazon से खरीदा। ऐसे में यदि आपको एमाजॉन की तरफ से उस वस्तु पर 10% का कमीशन मिला, ऐसे में आपको 20000 का 10% यानि 2000 मिल जायेंगे। सिर्फ एक वस्तु से।
इसलिए सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट आज ही बनाए और उस पर किसी भी प्रकार का कंटेन्ट पोस्ट करके, अच्छी फैन फालोइंग बनाए। और फिर एमाजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी में “सहबद्ध विपणन” (Affiliate Marketing) करके आप घर बैठे ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकते है और अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते है। देर किस बात’ कि अभी जाकर “एमाजॉन Associates प्रोग्राम” में शामिल हो।
ये भी पढ़ें : क्या आप भी घर बैठे ‘हर दिन’ 500 से 600 कमाना चाहते है, आपको करना होगा बस ये काम
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One Reply to “Amazon दे रहा घर बैठे पैसे कमाने का शानदार मौका,आपको करना होगा ये काम”