Instagram: सोशल मीडिया ऐप्स पर हर दिन लाखों अकाउंट बनाए जाते है। डिलीट बहुत कम होते है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोगों को पता नही होता है, अकाउंट डिलीट कैसे करना है। आज इंस्टाग्राम अकाउंट कंप्युटर और मोबाईल पर से कैसे डिलीट करते है स्टेप बाइ स्टेप समझेंगे
इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा प्रसिद्द सोशल मीडिया ऐप में एक है। ऐप पर हर दिन हजारों लोग अकाउंट बनाते है। और तरह-तरह के विडिओ, फोटो साझा करते है। इसके साथ ही अपने दोस्तों को भी फॉलो करते है। और किसी भी प्रकार की बातचीत भी लोग इंस्टाग्राम से करते है। बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपने मनोरंजन के लिए ऐप पर रील्स का भी आनंद लेते है। हर दिन करोड़ों फोटो, विडिओ साझा की जाती है।
ऐसे में, बहुत से ऐसे भी लोग है जो इंस्टाग्राम से किसी गड़बड़ी के चलते या फिर नया अकाउंट बनाने के चलते अपने पुराने अकाउंट को डिलीट करना चाहते है। पर उन्हें अकाउंट डिलीट न आने के कारण वह ऐसा कर नही पाते और उनका अकाउंट बना रह जाता है। बहुत बार ऐसा भी होता है, पुराना अकाउंट बने होने के कारण यूजर्स नया अकाउंट नही बना पाते और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नही कर पाते है।
आज आप यहाँ पर स्टेप बाइ स्टेप यह समझेंगे की इंस्टाग्राम और PC और MOBILE से कैसे डिलीट करते है। आईए जानते है.
Instagram Account Delete On Mobile
यहां पर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट मोबाईल से कैसे डिलीट करना है बताया गया है:
- सबसे पहले अपने मोबाईल पर इंस्टाग्राम ऐप खोले
- ऐप खुलने के बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे और फिर 3 लकीरें बनी होगी (Icon) पर क्लिक करे
- इसके बाद अकाउंट सेंटर में जाएँ और Personal Details पर क्लिक करें
- अब Account Ownership and Control में जाएं और Deactivation or Deletion पर क्लिक करें
- अब आप अपने उस अकाउंट को चुने जिसे आप डिलीट करना चाहते है
- इसके बाद अब यह चुने की आप अकाउंट को Permanet डिलीट करना चाहते है या फिर Deactivate.
- फिर अकाउंट डिलीट करने का कारण चुने और आगे बढ़ें और अकाउंट का पासवर्ड डालें
- प्रक्रिया से निकाल भी सकते हैं। अब आपका अकाउंट 30 दिनों के अंदर डिलीट कर दिया जायेगा। आप 30 दिनों तक इसे कभी भी डिलीट की
अपने कंप्युटर और पीसी पर ऐसे करें अकाउंट डिलीट
- सबसे पहले अपने ब्राउजर में इंस्टाग्राम की वेबसाईट पर जाएं
- अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करें
- अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, जो ज्यादातर स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है।
- फिर पर्सनल डिटेल्स में जाकर अकाउंट Ownership में जाएँ ।
- आपको अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन दिख जायेगा।
आगे की प्रक्रिया एक जैसी है। जैसे आपने अपने मोबाईल में अकाउंट डिलीट किया था उसी प्रकार इसमें भी कर सकते है।
ये भी पढ़ें: Flipkart पर 3,499 में मिल रहा है, नया 5g स्मार्टफोन
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.