IPL 2024 Indian Premiere League, Ipl Today Match | जाने सभी की Schedule | Csk vs Rcb

ipl 2024

ipl 2024 का आगाज हो चुका है | पिछली बार की तरह ही इस बार भी इसमे 10 टीमे है, जो अलग अलग राज्यों की टीमे है। आज आईपीएल 2024 के शुरुआती कुछ मैचेस की बात करेंगे। कब है कितने बजे से। इसके साथ ही आईपीएल में सभी टीम्स के नाम भी जानेगे।

tata ipl 2024
tata ipl 2024 schedule

IPL 2024 – इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) में इस बार की teams  कुछ इस प्रकार से हैं –

POINTS TABLE:

  1. CSK – CHENNAI SUPER KINGS
  2. DC – DELHI CAPITALS
  3. GT – GUJARAT TITANS
  4. KKR – KOLKATA KNIGHT RIDERS
  5. LSG – LUKHCNOW SUPER GIANTS
  6. MI – MUMBAI INDIAN
  7. PBKS – PUNJAB
  8. RR – RAJASHTAN ROYALS
  9. RCB – ROYAL CHALLENGERS BANGROALE
  10. SRH – SUNRISES HYDERABAD

कुल यही दस टीमे इस बार खेलते हुए नजर आएगी | इस बार आईपीएल का आगाज 22 मार्च 2024 से हुआ.  22 मार्च 2024 के दिन आईपीएल का पहला मैच csk  vs  rcb के बीच होगा | दोनों ही टीम्स के कप्तान नए है, इस बार के आईपीएल मे चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड को बनाया गया है पहली बार ऐसा होगा जब यह टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी | महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब csk  नए कप्तान के साथ उतरी है |

एमएस धोनी और विराट कोहली
IMAGE CREDIT TO – BCCI

Ipl 2024 का पहला मैच , चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर – बहुत अहम है यह मैच :

Ipl 2024 को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने पहला मैच दो बड़े क्रीकेटरों के लिए रखा है | आज के मैच में सभी की निगाहें होगी क्योंकि शायद अगली बार उन्हे यह मैच देखने को मिले ही ना, क्योंकि ऐसे मौके बार बार नहीं आते है | rcb  और csk  के बीच आईपीएल का शुरुआती मैच है जिसमे आमने सामने होने वाले है – विराट कोहली और एमएस धोनी।  इसलिए आज के इस मैच में सभी लोगों की नजर होगी।

ipl 2024 all captains photo

ipl 2024 captain photoshoot image credit to – bcci

आईपीएल 2024 के कुछ शुरुआती मैच इस प्रकार है.

  1. Csk vs Rcb – 22 march 7;30 pm open
  2. Pbks vs Dc – 23 March 3:30Pm
  3. Kkr vs Srh – 23 March 7;30
  4. Rr vs LSG – 24 mARCH 3:30 pm
  5. Gt vs Mi – 24 March 7:30 Pm
लखनऊ की टीम ने किए रामलला के दर्शन  ;

लखनऊ की टीम की तैयारी पूरी है ,अब उसे इंतजार है अपना पहला मैच खेलने का , इसी तैयारी के बीच लखनऊ की टीम खिलाड़ी बस नहीं बल्कि पूरी टीम कोच सब राम मंदिर गए और वहाँ प्रभु की भक्ति मे लीन हो गए | विदेशी कोच भी राम मंदिर मे राम मय  नजर आए | वही साउथ अफ्रीका के गेंद बाज केसव महाराज भी राम मंदिर मे प्रभु का आशिवाद लेते हुए नजर आए | उन्होंने राम मंदिर के बनने की खुशी पहले ही जाहिर  कर दी थी \ अब इस टीम को प्रभु का आशीर्वाद भी मिल गया है | उत्तर प्रदेश मे होने वाले मैचो के दौरान आईपीएल की पूरी टीमे राम मंदिर में दर्शन कर सकती है |

ipl  2023 की चैम्पीयन है चेन्नई सुपर किंग्स : आईपीएल 2023 मे चैम्पीयन रही csk  अपना पहला मैच rcb  के साथ शुरू कर रही है | ऐसे में rcb  को भी ध्यान मे रखना होगा की उसे अगर अपना पहला खिताब हाशिल करना है तो उसे अपनी शुरुआत पहली जीत के साथ करनी होगी |

(Ipl 2024 – में फिर इतिहास रचने को तैयार csk)

काफी ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स फिर से उसी प्लान के साथ मैदान मे उतरेगी और ज्यादा से ज्यादा जीतने की कोशिश करेगी |

आज के मैच को देखते हुए दोनों ही टीमों को शुभकामना |

कब कहाँ और कैसे देखे मैच का प्रसारण – अगर आप यह नहीं जानते की tata ipl  2024 के सभी मैचेस कहाँ देखे तो आइए जानते हैं ;

दोस्तों आप लोग टाटा आईपीएल 2024 के सभी प्रसारण online  जिओ सिनेमा पर बिल्कुल फ्री मोबाईल पर देख सकते हैं ,कहीं पे भी इसके साथ ही आप इसे टीवी पर स्टार  स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं | स्टार नेटवर्क के चैनल्स पर, आप online और टीवी कहीं पर भी इनका प्रसारण देख सकते हैं |

  • जिओ सिनेमा
  • स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 Replies to “IPL 2024 Indian Premiere League, Ipl Today Match | जाने सभी की Schedule | Csk vs Rcb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *