Ipl 2024 का आगाज हुए लगभग एक महीने से भी अधिक का समय हो गया है. अब आईपीएल अपने अंतिम दौर में आ गया है। यहाँ से ज्यादातर टीम्स प्लेऑफ़ में अपना स्थान पक्का करना चाहती है, वही 2 टीमों ने लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है, इसके साथ ही कुछ टीमों के बीच इसके लिए संघर्ष जारी है. आइए जानते है
- Written By : Vayu times 24 team
IPL 2024 : आईपीएल 2024 को शुरू हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है. ऐसे में ज्यादातर टीमें अपने सभी मैचखेलने के काफी नजदीक है. कुछ टीमें ऐसी भी है जो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गयी है। वही इन दो टीमों का स्थान लगभग पक्का है. बस अब देखना यह है की कौन इस बार के आईपीएल की टॉप टीम होने वाली है।
इसके साथ ही इस सीजन की ट्रॉफी कौनसी टीम उठाएगी. यह तो आने वाला समय बताएगा, आइए जानते है कि किन टीमों का प्लेऑफ में स्थान पक्का है और कौन अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वही किस टीम के लिए प्लेऑफ़ का रास्ता लगभग बंद हो चुका है।
IPL 2024 PLAYOFFS
IPL : अब समय या गया है जब कुछ टीमों को इस सीजन निराश होना पड़ेगा और अगले सीजन में अच्छे प्रदर्शन की तैयारी करनी होगी, जैसा की आईपीएल 2024 प्लेऑफ के काफी करीब है. प्लेऑफ के बाद आईपीएल का फाइनल खेला जायेगा। और फिर जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जायेगी।
आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च 2024 में हुई। जहां पहला मुकाबला आरसीबी बनाम चेन्नई के बीच खेला गया. अब तक आईपीएल 2024 के 60 मैच खेले जा चुके है, बस अब कुछ ही बाकी है. जिसके बाद टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में प्रवेश कर जायेगी। और बाकी टीमें अपने घर लौट जायेगी।
प्लेऑफ में पहुचने वाली 4 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ़ में जीतने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल होगा। फाइनल में जीतने वाली टीम होगी आईपीएल 2024 की विजयी टीम. आइए उन दो टीमों के बारे में जानते है जिनकी जगह प्लेऑफ़ में पक्की है.
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
Kolkata Knights Riders – कोलकाता ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत हासिल करके राजस्थान से नंबर 1 का खिताब छीनने के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. कोलकाता ने अब तक 12 मैच खेले है, जिसमे 3 हार और 9 जीत के साथ 18 पॉइंट्स के साथ आईपीएल 2024 की नंबर 1 टीम बन गई है।
Rajasthan Royals – सीजन की सबसे अच्छी टीम में शामिल राजस्थान रॉयल्स अपना जलवा बरकरार रखते हुए प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है. अब इसे बस अपना नंबर 1 का खिताब एक बार फिर से हासिल करना है. राजस्थान के तीन मैच बाकी है अगर तीनों मैच जीतने में सफल होती है तो यह इस सीजन की टॉप 1 की टीम होगी।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसका मुकाबला सीधे कोलकाता से होगा. कोलकाता और राजस्थान के बीच टॉप की टीम बनने की कोशिश लगातार जारी है।
इन 6 टीमों की कोशिशे जारी
आईपीएल 2024 में भले ही इन 2 टीमों ने प्लेऑफ का रास्ता लगभग साफ कर लिया हो, पर अभी भी 6 टीमों के बीच लगातार कोशिश जारी है,जो इस प्रकार से है
इन 6 टीमों के बीच लगातार मुकाबला जारी है. हैदराबाद प्लेऑफ में पहुचने से बस एक कदम दूर है. एक जीत के साथ हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बना लेगी।
बात की जाए बाकी बची 5 टीमों की तो इनके बीच काटें का मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस समय Csk 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बैठी है. वहीं दिल्ली और लखनऊ भी पीछे नहीं है। किसी भी टीम की हार अब उसे प्लेऑफ से बाहर कर सकती है।
इसके साथ ही लगातार 4 मैच जीतने वाली बंगलोर भी पीछे नहीं है। अगर यहाँ से Rcb अपने बचे हुए मैच जीतती है और शीर्ष वाली तीनों टीम अपना एक भी मुकाबला हारती है तो Rcb के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो जायेगी। Rcb और Gt एक ही पॉइंट्स के साथ नंबर 7 और 8 पायदान पर है।
अब इन टीमों का भाग्य ही तय करेगा की कौन प्लेऑफ में अपनी जगह बनाता है.
RCB और GT को करना होगा बस ये
अगर आप आरसीबी के प्रशंसक है तो आप आरसीबी को जरूर प्लेऑफ में देखना चाहते होंगे. पर आरसीबी के लिए राह आसान नहीं है। प्लेऑफ में पहुचने के लिए आरसीबी को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। और इसके बाद अगर सीएसके, लखनऊ और दिल्ली अगर अपने बचे हुए 2 मैचों में कोई एक हारती है तो आरसीबी के लिए रास्ता आसान हो जायेगा।
ऐसा ही गुजरात के साथ है। गुजरात को भी बड़े अंतर के साथ अपने दोनों मैच जितना होंगे। जिससे इनके रन रेट में सुधार होना संभव है। गुजरात अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
कहा जा रहा है की ‘ दिल्ली और आरसीबी ने अपने देर से अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया है। दोनों ही टीम आखरी पायदान पर थी पर पिछले कुछ मैचों में इन्होंने अपनी स्तिथि में सुधार किया 5 और 7 वें पायदान पर या गई। दोनों के पॉइंट्स में ज्यादा परिवर्तन नहीं है।
MI और PBKS लगभग बाहर : सीजन के सबसे खराब प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस के बाहर हो चुकी है। अब इनका प्लेऑफ में पहुचना लगभग नामुमकिन है। आपको बात दे’ की मुंबई इंडियंस और पंजाब पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है।
मुंबई इंडियंस ने 13 मैच खेलने के बाद सिर्फ 4 में ही विजय हासिल कर सकी और 9 मैचों में हार का सामना किया. 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में 9वें पायदान पर है। इसी के साथ पंजाब भी 12 मैचों में सिर्फ 4 पर ही विजय हासिल कर सकी और 8 में हार का सामना किया। इन दोनों टीमों के लिए इस साल का सीजन काफी बुरा है।
अपने खराब प्रदर्शन के चलते इन्हे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। हार बार प्लेऑफ में पहुचना आसान नहीं होता है। सामने वाली टीम भी पिछले सीजन में प्लेऑफ से बाहर हुई होगी. इससे निराश नहीं होना होगा और अगले सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के बारे में सोचना होगा।
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों की जानकारी दो से तीन दिनों में सामने आआ जायेगी. आप हम पर नजर बनाये रखें .
ये भी पढ़ें: क्या इस बार के t20 विश्व कप में विराट कोहली नहीं होंगे, जाने क्यों लिया बीसीसीआई ने ऐसा फैसला. अभी देखें…..
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.