Lava Agni 3 : लावा के स्मार्टफोन की मांग लगातार बाजार में बढ़ती जा रही हैं। कंपनी ने इंडिया के अंदर अपनी मजबूत पकड़ बना ली हैं. बड़े चाइनीज ब्रांड से टक्कर होने के बावजूद इस समय कंपनी के एक स्मार्टफोन अग्नि 3 की मांग सबसे ज्यादा हो रही है।
Published by : Ranjeet sharma
Lava Agni 3
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (international ltd) अपने स्मार्टफोन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंपनी ने कुछ समय पहले अग्नि सीरीज की शुरुआत की थी, जिसमे कंपनी ने इंडिया के पहले लावा 5g स्मार्टफोन को बाजार में उतारा, लावा ने सोचा भी नहीं होगा की उसके इस स्मार्टफोन को इतना पसंद किया जायेगा.
ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकी इंडिया अपना एक स्मार्टफोन ब्रांड चाहता था। लावा ने ऐसा किया, इतना ही नहीं लावा अग्नि की डिजाइन यूजर्स को काफी पसंद आया. सबसे अच्छी बात यह रही की उस समय इंडिया में ज्यादातर स्मार्टफोन ब्रांड 4g तकनीक के मोबाइल्स लॉन्च कर रहे थे। जबकि लावा ने इस तकनीक की बाजाय 5G तकनीक का इस्तेमाल किया ।
लावा कंपनी की वापसी नए स्लोगन Proudly Indian के साथ हुई. लावा का कहना यही था, कि उसकी वापसी इंडिया के लिए हो रही है। प्रतिस्पर्धा चाहे जितनी बड़ी हो। हार नहीं मानेगे।
इसी की तारीफ हर जगह हुई। आज भारत के अलावा लावा के स्मार्टफोन दुनिया भर में पसंद किए जा रहे हैं।
Lava Agni-1,2 ने बनाई बाजार में जगह
Lava International Ltd (Lava) ने अभी हाल ही अग्नि-2 स्मार्टफोन लॉन्च किया, इससे पहले यह इसका पहला वर्ज़न अग्नि-1 लॉन्च कर चुकी थी। इसी की सफलता के बाद अग्नि-2 को लॉन्च किया गया। दोनों ने ही कंपनी को नई दिशा प्रदान की। इसके बाद से ही लावा के अग्नि 3 की चर्चाएं तेज हो गयी हैं।
इस दिन या सकता हैं लावा अग्नि-3 : लावा की अग्नि सीरीज की सफलता को देखते हुए, अब लावा ब्रांड यह अग्नि 3 को लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। जल्द ही इसकी ऑफिसियल जानकारी साझा की जा सकती हैं। अभी की बात की जाये तो अभी कंपनी के कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। जिन्हे तगड़ा रीस्पान्स मिल रहा हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन ।
इसी साल AGNI-3 स्मार्टफोन लॉन्च किया जायेगा। आप अपना प्यार बनाए रखें। शानदार फीचर्स से लैस अग्नि 3 जल्द ही इंडिया के साथ पूरी दुनिया में लॉन्च किया जायेगा।
ऑफिसियल अपडेट पाने के लिए कंपनी की साइट पर नजर बानाए रखें।
NEWS SOURCE : Lava International Ltd.
ये भी पढ़ें :
Lava कंपनी का धमाका 5g के साथ 4g लॉन्च किए सबसे अच्छे स्मार्टफोन, कंपनी को मिल रहा अच्छा response,
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One Reply to “Lava Agni 3 : इस दिन लॉन्च हो सकता हैं लावा अग्नि 3, सामने आई सबसे बड़ी अपडेट”