Lava Blaze 3: लावा एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, जिसके लॉन्च की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लावा का ये नया स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाला है। क्या रहेगी लावा ब्लेज 3 की कीमत, इसके कुछ शानदार फीचर्स को भी जानेगे।
भारतीय बाजार में एक और नए स्मार्टफोन की एंट्री दर्ज होने वाली है। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा अपने स्मार्टफोन Blaze X के बाद अब लावा Blaze सीरीज का 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जिसका पहला लुक भी लावा ने जारी कर दिया है।
Lava Blaze 3 First Look
लावा, भारतीय बाजार में दिन व दिन मजबूत पकड़ बना रही है, भारतीय बाजार के साथ यह दुनियाभर की बाजारों में भी मजबूत पकड़ बना रही है, भारत में लावा के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जा रहा है। जिसको देखते हुए, हर एक से दो महीनों में लावा के नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है, अब Lava Blaze 3 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। जिसका पहला लुक सामने आ चुका है।
लावा द्वारा जारी किए गए लावा ब्लेज 3 के फर्स्ट लुक में स्मार्टफोन के दमदार लुक को दिखाया गया है। Lava Blaze 3 एक प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च होगा। जहां इसमें Vibe Light के एक और फ्लैश लाइट और 50 MP के दो Rear कैमरों के साथ लॉन्च होगा।
इस दिन और इस कीमत पर लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन
लावा ने, अभी इस मोबाईल की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नही दी है, स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होगा। कुछ खबरों के मुताबिक ये नया स्मार्टफोन इसी महीने या Octobar के शुरुआत में लॉन्च कर दिया जायेगा। स्मार्टफोन देखने में शानदार और Blaze 3 5G’s Segment First VIBE Light के साथ लॉन्च होने वाला है।
Lava Blaze 3 Price: भारतीय बाजार और दूसरी कंपनियों को देखते हुए लावा इसे सबसे कम कीमत पर लॉन्च करने की कोशिश करेगा। जानकारी के मुताबिक Lava Blaze 3 INR 20,000 तक के प्राइस पर लॉन्च होगा। इससे कम कीमत इस स्मार्टफोन की होने वाली है।
ये रहें लावा ब्लेज 3 के कुछ खास फीचर्स
- Lava Blaze 3, 5G’s Segment First VIBE Light के साथ लॉन्च होगा
- Lava Blaze 3 में 50MP Rear Camera और 8MP का Front Camera होने वाला है
- स्मार्टफोन 20,000 से कम कीमत पर लॉन्च होगा
- Blaze 3 5G के कैमरे में बहुत से फ़िल्टर ऑप्शन उपलब्ध होंगे
ये भी पढ़ें: क्या हुआ जब महादेव और भगवान विष्णु में हुआ युद्ध
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
What is price