Moto G64 5G : मोटोरोला कंपनी G सीरीज के एक और फोन को बाजार में लॉन्च करने जा रही हैं। जो सितंबर 2023 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन मोटो G54 की जगह लेगा । फोन पूरी तरह से नए लुक के साथ आएगा और दो प्रकार की रैम वैरियंत के साथ उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं,
- News by : ranjeet sharma
- Written by : ranjeet sharma
- Publish to : vayu times 24
मोटोरोला इंडिया ने भारत में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। साथ ही लॉन्च की तारीख भी तय कर दी है । कंपनी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा की है। और नए मोबाईल के नाम का भी खुलासा कर दिया।
कंपनी अपनी G सीरीज को आगे बढ़ाते हुए, अब मोटो G64 5G फोन को बाजार में उतारने जा रही हैं। कंपनी ने फोन के लुक प्राइस, फीचर,स्पेसिफिकैशन को लेकर पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से दी।
स्मार्टफोन की अनाउन्स के बाद ही कंपनी के यूजर फोन की हर एक खासियत के बारे में जानना चाहते हैं । मोटो का यह नया मोबाईल दमदार बैटरी के साथ आने वाला हैं, स्मार्टफोन 6000 Mah की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जायेगा। आइए जानते है
Moto G64 5G की कुछ खास बातें
मोटों की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन इसकी G सीरीज का होने वाला हैं। अभी हाल ही में कंपनी motorola edge 50 pro को लॉन्च कर चुकी हैं जिसे कंपनी ने 27,999 के प्राइस रेंज पर लॉन्च किया। flipkart पर इसकी सेल चल रही हैं, जहां पर आपको डिस्काउंट प्राप्त हो सकता हैं।
मोटो G64 5G नए Processor Mediatek Dimensity 7025 के साथ लॉन्च हो रहा हैं। खास बात यह है की इसमे 6000 mah की बैटरी दी जाने वाली हैं। जिससे इसकी बैटरी एक चार्ज के साथ लंबे समय तक चलेगी। आमतौर पर यह सभी ब्रांडस 5000 mah की बैटरी ही स्मार्टफोन में देते हैं ।
कब होगा लॉन्च मोटो G64 5g
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट से शुरू होगी । स्मार्टफोन 16 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च कर दिया जायेगा। ऑनलाइन इसकी सेल फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की ऑफिसियल वेबसाईट से की जा सकेगी। इसके साथ ही यह फोन देश के चुनिंदा रेटेलर्स स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जायेगा। 16 अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू हो जायेगी। कंपनी लगातार स्मार्टफोन की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दे रही हैं।
Moto G64 5G Specifications and Price
मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन नए दमदार फीचर्स के साथ आने वाला हैं, स्मार्टफोन के कुछ बेहतरीन फीचर्स इस प्रकार हैं ;
- Moto G64 5g हाई Ram 12gb के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ इसकी (Internal storage 256 gb) की होगी। आप मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।
- इसके साथ ही आप इसकी रैम बूस्ट भी कर पाएंगे, रैम बूस्ट के साथ इसकी रैम 24GB तक बढ़ा पायेंगे।
- दुनिया के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ आने वाला हैं। जिससे आपको तगड़ा अनुभव देखने को मिलेगा।
- Android 14 पर काम करेगा। इसका साफ मतलब एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला हैं ।
- बैटरी 5000Mah .
- Display 6.5 inch Full-HD+ 240HZ टच रेट के साथ। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास से protected होगी।
- यह स्मार्टफोन 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आयेगा।
- कैमरा- Front camera with Punch hole Display 16MP And dual rear camera 50MP main sensor and 8Mp macro camera.
- यह स्मार्टफोन तीन रंगों के साथ लॉन्च होगा – नीला, हर और बैंगनी ।
स्मार्टफोन अच्छी बैटरी, शानदार कैमरा, स्मार्ट प्रोसेसर और 33 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा हैं। प्राइस की बात करे कंपनी ने अभी प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं रिलीज की हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप मोटोरोला इंडिया के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते हैं।
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.