PUSHPA 2-THE RULE इस दिन दे रही थिएटर में दस्तक! रिकार्ड बना सकती है मूवी, पहले पोस्टर ने मचाई फैंस के बीच खलबली देखे अभी..

PUSHPA 2

Pushpa 2 the rule की चर्चा बहुत समय से उफान पर चल रही है । एक समय ऐसा भी आया था जब इस मूवी के पहले पार्ट ने थिएटर्स को हिला दिया था। इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग इस फिल्म के गानों और dialouge पर कर्तव्य करते हुए नजर आए थे। मूवी का नाम हर किसी की जुबान पर रहा फिल्म का सबसे प्रसिद्ध dialouge पुष्पा झुकेगा नहीं रहा । पहले पार्ट की सक्सेस को देख इसका दूसरा पार्ट रिलीज के काफी नजदीक या गया है..जाने विस्तार से

PUSHPA 2

PUSHPA 2 – THE RULE

पुष्पा 2 द रूल मूवी का नया पोस्टर सामने आया है जिसमे पुष्पा 2 के टीज़र की रिलीज डेट की डेट बताई गई है । अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि टीज़र के बाद ट्रेलर और फिर मूवी थिएटर में दस्तक दे देगी । जबसे पुष्पा द राइज़ मूवी की एन्डिंग यूजर्स ने देखि है उन्हे इसके नए पार्ट के लिए बस इंतजार ही करना पड़ रहा है। पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि 8 अप्रैल के दिन मूवी का पहला टीज़र सामने आ जायेगा

पुष्पा 2 द रूल : पुष्पा 2 का निर्माण करने वाले PRODUCTION हाउस ने इसका नया पोस्टर जारी किया। मीथ्री मूवीज द्वारा जारी किए गए इस नए पोस्टर में मूवी के टीज़र की रिलीज डेट बताई गई है।

Pushpa The Rule का टीज़र इस 8 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा। टीज़र के आने के बाद फैंस की खुशियों का क्या कहना । यह बताया जा रहा है की मूवी के टीजर में आपको पूरी मूवी की कहानी के बारे में छोटा सा हिंट मिल जायेगा। बताया यह भी जा रहा है की यह मूवी पुष्पा 1 से काफी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। मूवी का पहला पार्ट 2021 में आया था। मूवी ने रिकार्ड तोड़ कमाई की।

कहानी यूजर्स को बहुत पसंद आई। मूवी का बजट कम होने के बाद भी इसे काफी पसंद किया गया। अब जबकि पुष्पा 2 आ रही है. इसका बजट भी ज्यादा है और यह 3 सालों क्वे लंबे इंतजार ले बाद आ रही है। यही कहा जा रहा है की मूवी एक बार फिर अपना परचम लहरा सकती है। एक बार फिर इस अगस्त में आप मूवी के नए Dialouage पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

मूवी की रेटिंग IMDb ke अनुसार 10 में 7.6 की देखी गई ।

अक्षय कुमार की नेट वर्थ 2024..जाने अभी

इस दिन रिलीज हो रही मूवी : Pushpa 2 the rule अपना नियम बनाने के लिए पुष्पा तैयार है। बस अब मुश्किल से 4 महीने ही बचे है मूवी के रिलीज के, पुष्पा 2 की रिलीज की बात करे तो मूवी 15 अगस्त के दिन थिएटर में रिलीज हो जाएगी। मूवी को आप 15 अगस्त नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे । पूरी दुनिया भर में 15 अगस्त को मूवी रिलीज हो जाएगी।

#pushpa2theruleallu arjun

कुछ इस प्रकार है पुष्पा 2 की स्टारकास्ट : जब बात पुष्पा 2 की हो ही गयी है तो अब आप यह जानना चाहते होंगे की मूवी की कास्ट क्या है आइए जानते है।

अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 की डिमांड जोरों पर है। मूवी के पहले पार्ट में पुष्पा का किरदार निभाने वाले ऐक्टर icon स्टार allu arjun इसके दूसरे परत में भी पुष्पा की भूमिका को निभाएंगे। इस बार यह पुष्पा किरदार को और भी प्रसिद्ध करेंगे। इनके साथ इसमे actress राश्मिका मंधाना नजर आएगी। सुकुमार द्वारा निर्देशित यह मूवी एक बार फिर राज करने के लिए लौट रही है।

आगे यह मूवी सीरीज बन सकती है । KGF की तरह. मूवी के पहले पोस्टर को अच्छा रिस्पॉनस मिला, बताया यह जा रहा हैं की मूवी के पोस्टर को ही 7 मिलियन से ज्यादा लाइक मिले। किसी पोस्टर को इतना ज्यादा लाइक मिलना कोई आम बात नहीं है।

ये भी पढ़ें :अजय देवगन स्टारर मैदान इस दिन हो रही है रिलीज | इन बड़ी मूवीज से सीधे करेगी मुकाबला, सामने आया लास्ट ट्रेलर

 


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One Reply to “PUSHPA 2-THE RULE इस दिन दे रही थिएटर में दस्तक! रिकार्ड बना सकती है मूवी, पहले पोस्टर ने मचाई फैंस के बीच खलबली देखे अभी..”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *