Sikandar- साल 2025 की बिग बजट मूवी का हुआ ऐलान, सलमान खान और एआर मुरुगदोस का दूसरा प्रोजेक्ट इस दिन होगा रिलीज जाने अभी..

sikandar

Sikandar; सलमान खान भले ही इस साल ईद में अपने प्रशंसकों को कोई मूवी नहीं दे पाएँ। पर उन्होंने ईद 2025 की तैयारी शुरू कर दी हैं। और इस ईद पर फैंस को बढ़ा तोहफा दिया है, आइए जानते हैं


  • NEWS- Ranjeet sharma
  • PUBLISHER- Vayu times 24

 

sikandar
image source – salman khan (x)

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को फैंस ईद पर काफी याद कर रहे थे। हर बार सलमान खान अपनी बड़ी फिल्में ईद और दिवाली के मौके पर लाते हैं, पर इस बार ऐसा नहीं हो सका और इस ईद सलमान खान की कोई फिल्म देखने को नहीं मिली। फैंस काफी नाराज देखे गए। इसी नाराजगी को दुर करने के लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नये प्रोजेक्ट की जानकारी साझा कर दी हैं।

उनके द्वारा एक नए प्रोजेक्ट का खुलासा किया गया, वही उन्होंने पोस्ट पर लिखा की ‘इस ईद  बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो। अगली बार सिकंदर से आकर मिलों।

salman khan
Salman khan New project Sikandar

Sikandar मूवी का हुआ ऐलान

सलमान खान अगली ईद में सिकंदर मूवी लेकर आ रहे हैं। यह बिग बजट होने वाली है, मूवी का निर्देशन एआर मुरुगाडोस द्वारा किया जा रहा हैं और फिल्म साजिद नादियदवाला द्वारा प्रस्तुत की जा रही हैं।

मूवी में सलमान खान सिकंदर के रोल को प्ले करने वाले हैं। यह मूवी हटके होने वाली हैं। सलमान खान द्वारा इसका पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया हैं।

सलमान खान और एआर मुरुगदोस का होगा दूसरा प्रोजेक्ट

यह पहली बार नहीं हैं, जब  A R MURUGADOSS और सलमान खान एक साथ काम कर रहे हैं इससे पहले भी यह दोनों जय हो मूवी में एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं।

A R MURUGADOSS स्टालिन और धीना जैसी फिल्म निर्दशित कर चुके हैं । सिकंदर एक बड़ी फिल्म होने वाली है जिस पर कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा।

आपको बात दे’ की सिकंदर में सलमान खान नए लुक में नजर आने वाले हैं। मूवी में उनका रोल सिकंदर का ही होने वाला हैं। उनके नए किरदार के लिए फैंस अभी से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मूवी की जानकारी आज ही साझा की गई हैं ।

फिल्म को कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई हैं । जल्द ही फिल्म के मेकर्स इसके लिए मुख्य किरदारों जानकारी दे सकते हैं। इस साल फिल्म पर काम चलने वाला हैं। फिल्म की शूटिंग साल के बीच में शुरू की जा सकती हैं।

सलमान खान सिकंदर मूवी

हर साल ईद में लाते थे नई फिल्म : सलमान खान हर साल ईद में एक बड़ी फिल्म लेकर जरूर आते थे पर इस बार ऐसा नहीं हो पाया । किन्ही कारणों से इस बार उनकी कोई भी नई फिल्म नहीं देखने को मिली। हालांकि उन्होंने ईद की बधाई देते हुए फैंस से कहा हैं ‘ की इस बार बड़े मियां छोटे मियां और मैदान देखों अगली बार सिकंदर से मिलना। इसके बाद से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

अजय देवगन और अक्षय कुमार की बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। बड़े मियां और छोटे मियां के साथ मैदान मूवी को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। मैदान एक रियल कहानी पर आधारित फिल्म हैं, कहानी फुटबॉल कोच के इर्द गिर्द घूमती हैं, बड़े मियां छोटे मियां एक्शन, थ्रिलर से भरपूर Animated फिल्म हैं. इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं।

टाइगर 3 के बाद नहीं आयी कोई नई मूवी


दिवाली 2024 में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी, जिसे काफी प्यार मिला. इस फिल्म के बाद से अब तक सलमान खान की कोई नई फिल्म नहीं आयी है। दर्शक उनकी नई फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : एक्शन से भरपूर देवारा का पार्ट 1 इस दिन हो रहा रिलीज, जूनियर Ntr का दमदार लुक फैंस के बीच हुआ वायरल

 


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *