Surya grahan 2024 : साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह सूर्यग्रहण इस अप्रैल के महीने में लगने वाला है. क्या होगा इस ग्रहण का असर,कितने बजे से प्रारंभ होगा सूतक काल , कहाँ – कहाँ दिखाई देगा यह सूर्यग्रहण. क्या कहते है ज्योतिषी
Surya Grahan : लगने जा रहा है साल का पहला सूर्यग्रहण
साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण इस अप्रैल महीने में लगने जा रहा है. यह सूर्यग्रहण इस 8 अप्रैल 2024 के दिन सोमवार को लगने वाला हैं। हिन्दू पंचांग को देखते हुए कहा जाए तो यह सूर्यग्रहण अमावस्या तिथि को लगेगा । हिन्दू पंचांग के अनुसार 2024 का पहला सूर्यग्रहण चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा. दिन सोमवार को
इसके साथ ही यह पहला सूर्यग्रहण इस 8 अप्रैल 2024 के दिन दिखाई देगा। नवरात्रि शुरू होने के ठीक एक दिन पहले, ऐसे में इसका प्रभाव कैसा रहेगा। जानेगे
सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है । कहाँ जाता है कि,
जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी का समानांतर आना होता है, तो होता है सूर्यग्रहण का कारण होता है कि जब चंद्रमा पृथ्वी के बीच आता है और सूर्य की किरणें इसे नहीं पहुंच पाती हैं। यह केवल उन क्षेत्रों में होता है जहाँ सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी का त्रिकोणीय आवाज होता है। इस प्रकार, सूर्यग्रहण के दौरान, सूर्य की पूर्ण या भागीदार किरणों का चंद्रमा द्वारा अवरुद्ध किया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होता है ।
कब कितने बजे लगने वाला है सूर्यग्रहण
साल 2024 के महीने अप्रैल मे लगने वाला यह पहला सूर्यग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 अप्रैल 2024 के दिन रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा। जिसका समाप्तिकाल होगा रात 2 बजकर 22 मिनट, यह सूर्यग्रहण 5 घंटे से भी अधिक समय का होगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने वाला है, इसलिए इस ग्रहण का असर भारत पर नहीं पड़ेगा और ग्रहण का सूतक काल भी भारत में नहीं होगा ।
कहाँ कहाँ दिखाई देगा यह सूर्यग्रहण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल के पहले सूर्यग्रहण का असर भारत में नहीं होगा और न ही यह बह्रत में दिखाई देगा । यह सूर्यग्रहण उत्तरी-मध्य अमेरिका, ग्रीनलैंड, अटलांटिक महासागर, आइसलैंड, दक्षिण प्रशांत महासागर में जैसे कई देशों में देखा जाएगा ।
अमेरिका में इस ग्रहण को देखने के लिए तैयारी की जा रही है। और नासा इस पर नजर बनाए हुए है ।
हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, पर यह ग्रहण नवरात्रि के ठीक एक दिन पहले लग रहा है, देश में नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है, यानि 9 बेहद ही शुभ दिन
आपको बात दे, चंद्रग्रहण के बाद यह पहला सूर्यग्रहण होने वाला है ।
यह पूर्ण सूर्यग्रहण होने वाला है, कुछ मिनट के लिए अंधेरा छा जाएगा जहां – जहां यह ग्रहण दिखने वाला है ।
खुली आँखों से ना देखे सूर्यग्रहण;
नासा वैज्ञानिकों ने सूर्यग्रहण को खुली आँखों से देखने के लिए मना किया है| इसके लिए सावधानी बरते और सोलर फ़िल्टर का उपयोग करे । सूर्य को देखने के लिए हमेशा चश्मे का प्रयोग करे साथ ही दूरबीन का प्रयोग भी कर सकते है ।
इस सूर्यग्रहण के कारण कई नुकसान भी देखे जा सकते है, अमेरिका में जाम की स्तिथि हो सकती है सूर्यग्रहण के दौरान चंदमा पूरी तरह से पृथ्वी को धक लेगा |
आपको एक बार और बात दूँ, की भारत में इस ग्रहण का कोई असर नहीं होगा और न ही यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा ।
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है वह शास्त्रों के अनुसार दी गई है। पूरी जांच पड़ताल के साथ यह जानकारी आपको प्रदान की जाती है | ज्योतिशाचार्य के अनुसार आपको जानकारी दी गई है ।
क्या आप जानना चाहते है की इस साल आपकी राशि के हिसाब से आपका जीवन कैसा रहेगा तो अभी देखे..
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One Reply to “Surya Grahan Black Day: पृथ्वी पर दिन में छायेगा अंधेरा, भारत पर क्या पड़ेगा असर, इस दिन लग रहा है साल का पहला सूर्यग्रहण”