UGW एक नया बैटल रॉयल गेम, जिसकी चर्चा भारत में जोरो से हो रही है । हर कोई इस इंडियन बैटल रॉयलगेम की रिलीज डेट जानना चाहता है। ugw इंडिया का पहला अपना भारतीय बैटल रॉयल गेम है । गेम अभी निर्माण की प्रकिया में है। गेम के कुछ प्लेटेस्ट भी किए गए। जल्द ही गेम लॉन्च होने जायेगा।
दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम्स की सूची में सबसे बड़ा नाम बैटल रॉयल गेम्स का ही आता है। बैटल रॉयल गेम के बाद दुनिया की गेमिंग इंडस्ट्री में अचानक से बदलाव देखा गया. इनमें कुछ फेमस गेम शामिल है। बैटल रॉयल गेम सबसे ज्यादा इंडिया में ही खेले जाते है, अफसोस की बात यह है की इंडिया के पास अब तक खुद का बैटल रॉयल गेम ही नहीं है. इस कमी को पूरा करने के लिए, अब एक नया गेम लॉन्च होने जा रहा है।
Mayhem Studios कंपनी ugw जिसका पूरा नाम है (अन्डरवर्ल्ड गैंग वार्स) नाम के नए गेम को लॉन्च करने जा रही है, दरअसल इस नए गेम के लिए कंपनी ने pre-registration मई 2022 से ही शुरू हो गए थे। जब से अब तक बहुत से गेमर्स इसके इंतजार में है ।
यह नया गेम खासकर भारत की जगहों पर आधारित होने वाला है, गेम में 2 टीम आपस में एक दूसरे के खिलाफ लड़ती हुई नजर आएगी । निर्माण में ज्यादा समय का प्रयोग किया जा रहा है. एक मैप की जानकारी या चुकी है इसका सबसे बड़ा मैप होने वाला है धनतारा इसके अंदर बहुत सी जगह होगी।
मैप में शामिल है किला, ग्राम, मंडी जैसे पश्चिमी किनारे के स्थान भोकाल टोली का गढ़ हैं – जो मानते हैं कि वे जमीन के असली मालिक हैं और वह इसे वापस जितना चाहते है ।
UGW बीटा पर हो रही है टेस्टिंग
अभी कुछ समय से गेम आखिरी निर्माण में चल रहा है । जहां इसका प्लेटेस्ट किया जा रहा है. गेम में और क्या improvement करना होगा, इन सब की टेस्टिंग के बाद ही इसे आम लोगों के लिए लॉन्च कर दिया जायेगा।
कुछ इस प्रकार से हो रहा है इस नए बैटल रॉयल गेम का प्लेटेस्ट
कब तक आ सकता है UGW
रेपोर्ट्स की माने तो गेम अंतिम चरण में है जैसे ही इसका प्लेटेस्ट पूरा होता है लॉन्च हो सकता है. गेम अभी 6GB से ऊपर वाले स्मार्टफोन पर टेस्ट किया जा रहा है । इस प्रकिया तो देखते हुए कहाँ जाए इसमे समय लग सकता है। पर हाँ अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना है गेमिंग कंपनी इसे जल्द से जल्द लॉन्च करने में लगी है । ugw में सबसे ज्यादा लाल किले वाली जगह तो पसंद किया जा रहा है |
ज्यादा जानकारी के लिए ugw की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर सकते हैं
गूगल पर गेम की रेटिंग 4.6/5 बनी हुई. इसका मतलब सबसे अच्छे गेम में एक। हालांकि गेम अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। बताया यह जा रहा है की लॉन्च के बाद इसकी टक्कर सीधे बड़े गेम्स के साथ होगी ।
क्यों की जा रही है टेस्टिंग
बहूत से यूजर्स के मन में यह सवाल होगा की आखिर इसकी बीटा टेस्टिंग क्यों की जा रही है तो इसे हम स्टेप के माध्यम से समझाते है
- गेम की परफॉरमेंस को डेकने के लिए ।
- गेम में क्या सुधार किए जाए ।
- कितने gb ram तक अभी सपोर्ट लार रहा है ।
इन्ही कारणों के चलते इसकी टेस्टिंग की जा रही है। इसके 2 टेस्ट सफलतापूर्वक हो चुके है। पहले प्लेटेस्ट में बहुत स गेमिंग creators ने इसमे हिस्सा लिया । उनकी Feedback के आधार पर यह देखा जा रहा है की इसमे और क्या सुधार की जरूरत है । आगे कुछ और प्लेटेस्ट हो सकते है सभी में पास होने के बाद यह ऑफिसियल लॉन्च कर दिया जायेगा।
(ये भी पढ़ें)
अगर आप भी कर रहे है तगड़े गेमिंग फोन की तलाश तो अभी देखे..
इसके साथ ही आप हमारे व्हाट्सअप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते है जुडने के लिए
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
3 Replies to “UGW : नए गेम के लिए हो जाइए तैयार_ इस दिन लॉन्च हो सकता है इंडिया का अपना बैटल रॉयल गेम Underworld Gang Wars”