Work From Home : आज के समय में हर एक व्यक्ति चाहता है, उसे घर बैठे कोई ऐसा काम मिल जाए, जिससे वह प्रतिमाह घर बैठे पैसे कमा सके, इसलिए आज हम आपको एक ऐसे एप के बारे में बाताने जा रहे है, जिसमे आप दिन में 12 घंटे काम करके प्रतिदिन 600 रुपए तक कमा सकते है।
इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे ऐप उपलब्ध है, जो घर बैठे ऑनलाइन जॉब देने का कार्य करते है, इन Apps में कुछ ऐसे भी होते है,जो ऑनलाइन कमाई के नाम पर आपसे धोखा करते है, आज हमने काफी जांच पड़ताल के बाद एक ऐसे एप को तलाशा है, जो आपकी मेहनत के अनुसार ही आपको पैसे देगा। आइए जानते है एप के बारे में…
Work From Home Job
अगर आप घर बैठे प्रतिमाह 15000 से 20000 रुपए कमाना चाहते है तो आपको जरूरत है बस फुटवर्क (Futwork) ऐप की। जी हाँ’ आपने बिल्कुल सही सुना फुटवर्क ही वह ऐप है, जो घर बैठे एक अच्छी-खासी नौकरी प्रोवाइड करवाता है, वो भी फ्लिपकार्ट और Adda247 जैसी बड़ी कंपनियों में। तो, देर किस बात की है आइए जानते है ऐप के बारे में.
दरअसल, बात है Covid-19 के समय की है, जब पूरी दुनिया लॉकडाउन की मार झेल रही थी, और सभी लोग घर बैठे काम की खोज कर रहे थे, ऐसे में इंडिया में फुटवर्क नाम के नए ऐप की शुरुआत की गई। जिसका लक्ष्य एक ही है, ज्यादा से ज्यादा नौकरी देना, वो भी घर बैठे। कंपनी बड़ी कम्पनियों में नौकरी देती है, और सैलरी 20000 महीने तक है।
कैसे करे फुटवर्क में जॉब
इतना, कुछ जानने के बाद अब आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा, ऐप में हम जॉब कैसे करेंगे, चलिए जानते है पूरी प्रकिया आसान भाषा में।
Futwork : फुटवर्क एक ऐसा ऐप है, जो घर बैठे ऑनलाइन जॉब प्रोवाइड करवाता है। ऐप आपको टेलिकालिंग (Telecalling) की जॉब प्रोवाइड करवाता है, इसमें आपको कस्टमर केयर के रूप में ग्राहकों से बात करनी होगी। उन्हें उनके सवालों के जवाब आपको देने होंगे। अच्छी बात है’ कि ग्राहक से आपको क्या बात करनी है यह ऐप आपको बताएगा।
इतना ही’ नहीं ऐप से द्वारा ही कस्टमर को कॉल जायेगी, इसमें आपका नंबर नहीं इन्वाल्व होगा। और तो और आपकी कमाई हर हफ्ते आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जायेगी।
ऐसे करे ऐप में रजिस्ट्रेशन
फुटवर्क में, अकाउंट बनाने के लिए इन चरणों का पालन करना होगा-
- गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करे।
- अब इसमें रजिस्ट्रेशन करें.
- मोबाईल नंबर और Otp दर्ज करने के बाद अब अपनी प्रोफाइल पूरी करे।
- इसके बाद आपसे Training के रूप में टेस्ट लिया जायेगा, जिसमे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। अगर आप टेस्ट में पास हो जाते है, तो आगे आपसे Mock Audio Test लिया जायेगा।
- इस टेस्ट में आपके सामने स्क्रिप्ट लिखी हुई आ जायेगी, जिसे आपको साफ और Noise फ्री जगह में बोलकर रिकार्ड करना है, अगर आप यह टेस्ट पूरा कर लेते है,तो आपको टेलिकालिंग का सर्टिफिकेट मिल जायेगा।
- अगले चरण में’ आपको कुछ कंपनियों के जॉब दिए जायेंगे। किसी एक कंपनी में आप जॉब अप्लाई करके अपना काम शुरू कर सकते है।
- ऐप में आपको 5 घंटे का काम पूरा करना है। अगर आप यह पूरा कर लेते है, आपको बोनस भी दिया जायेगा। 5 घंटे काम करने पर 500 रुपए दिए जायेंगे। अगर आप इससे ज्यादा काम करते है तो आप ऊपरी कमाई भी कर सकते है।
- आप हर हफ्ते अपने पैसे ऑनलाइन Upi या फिर बैंक खाते में निकाल सकते है।
ध्यान दे : Futwork में काम करने के लिए आपको अपना आडिओ टेस्ट पूरा करना होगा। और इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है, नहीं तो 20% TDS आपकी कमाई में से काट लिया जायेगा।
अभी जाकर इस ऐप में अपना अकाउंट बनाए और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का लाभ उठाए। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के 10m+से ज्यादा Downloads है। ऐप पूरी तरह से सेफ है, आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री की इस योजना से आपका होगा, फायदा ही फायदा’ बस करे इतना काम और कमाएँ 10000 का महीना
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
2 Replies to “Work From Home : घर बैठे ऑनलाइन काम करने पर आपको मिलेंगे 15000 से 18000 प्रतिमाह, बस आपको करना होगा इतना काम”