अजय देवगन एक नई धमाकेदार मूवी के साथ वापसी कर रहे है | यह मूवी है मैदान। मैदान मूवी रियल कहानी पर आधारित है। यह मूवी फुटबॉल टीम के कोच सय्यद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है ।
मूवी में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मुख्य अब्दुल रहीम के रोल को प्ले कर रहे है । मूवी पहले जून में रिलीज होने वाली थी पर अब इसकी रिलीज डेट 10 अप्रैल 2024 कर दी गई हैं | मूवी में आप फुटबॉल टीम के कोच को संघर्ष करते हुए देख पाएंगे। फिल्म का फाइनल ट्रैलर निर्माताओं ने जारी कर दिया है. यह मूवी इन बड़ी मूवीज से सीधे टक्कर लेते हुए नजर आने वाली है।
मैदान मूवी की समस्त जानकारी
मैदान का अंतिम ट्रैलर हुआ रिलीज : इस समय अजय देवगन एक मूवी को लेकर काफी सुर्खियों में है। मैदान अजय देवगन की नई आने वाली मूवी है, जिसका फाइनल ट्रैलर आज रिलीज हो गया है । ऐक्टर की यह दूसरी बड़ी मूवी होने वाली है। इससे पहले मार्च महीने में इनकी मूवी शैतान रिलीज हुई थी ।
मैदान मूवी के टीज़र के बाद इसका ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया। इसके बाद से दर्शक मूवी के फाइनल ट्रेलर को देखना चाहते थे। आज उनका इंतजार पूरा हो गया
बात करे मूवी की, मैदान जैसा की फिल्म के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की यह कैसी फिल्म होने वाली है. जी हाँ मैदान फिल्म एक सच्ची कहानी पर निर्मित की गई है | अजय देवगन मूवी में अलग ही अंदाज में दिखने वाले है. जैसा की ट्रेलर में देखा जा सकता है की ऐक्टर फुटबॉल टीम के कोच की भूमिका निभा रहे है। उनका यह लुक काफी पसंद भी किया जा रहा है ।
मूवी भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के कोच के संघर्ष को प्रस्तुत करेगी । फिल्म में अजय देवगन ने इस भूमिका को प्ले किया है उनके साथ इस मूवी में ऐक्ट्रेस प्रियामणि जैसे स्टार्स मुख्य भूमिकाओं में है । मूवी के ट्रेलर को देखते हुए दर्शक मूवी को थिएटर में देखने के लिए काफी उत्साहित है ।
इस दिन होगी रिलीज : मैदान फिल्म इस 10 अप्रैल को रिलीज की जायेगी. यह फिल्म इस ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है । मूवी देश के ज्यादातर सिनेमा घरों में देखि जा सकेगी। आप घर बैठे इस मूवी के टिकट बुक कर सकते हैं ।
इस मूवी से होगी भिड़ंत
इस ईद के मौके पर 2 स्टार्स की 2 बड़ी मूवीज रिलीज हो रही है. एक तरफ है अजय देवगन स्टारर मैदान, वही दूसरी तरफ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां और छोटे मियां दोनों ही मूवीज के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोनों फिल्म में किसकी होगी जीत ये तो फिल्म आने के बाद ही पता लगेगा।
- मैदान – मैदान सच्ची कहानी पर आधारित स्पोर्ट्स मूवी है ।
- बड़े मियां छोटे मियां – एक्शन से भरपूर ड्रामा और थ्रिल मूवी है ।
- दोनों ही मूवी एक ही दिन रिलीज की जा रही है ।
इस महीने की यह दो सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है । आईपीएल 2024 इन दोनों ही मूवी पर असर दिखा सकता है ।
अगर आपने दोनों फिल्म के ट्रेलर अभी तक नहीं देखे है तो अभी वाच कर लीजिए | मैदान मूवी सच्ची कहानी पर आधारित सीख देने वाली फिल्म है। बड़े मियां छोटे मियां एक्शन से भरपूर मोस्ट आवेटेड फिल्म है । जो बड़े मियां छोटे मियां के पहले पार्ट का सिक्कवल है । हालांकि इस बार ईद के मौके पर सलमान खान की कोई मूवी परदे पर नहीं या रही है । पर ये दो फिल्म जरूर बड़ा काम कर जायेंगी।
ये भी पड़े : लावा ने लॉन्च किए बढ़िया 5g स्मार्टफोन, कीमत है सिर्फ इतनी
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
2 Replies to “मैदान मूवी | इस दिन हो रही है रिलीज अजय देवगन की ये बड़ी मूवी | इन बड़ी मूवीज से सीधे करेगी मुकाबला, सामने आया लास्ट ट्रेलर”