Icc T20 World Cup 2024 की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । खबर के मुताबिक इस बार के आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली के नाम पर अभी तक संचय बना हुआ है । भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज में शामिल विराट कोहली के नाम पर संचय की स्तिथि क्यों बनी हुई है, और आपका इसको लेकर क्या कहना है, पूरी जानकारी..
t20 World Cup 2024: icc t20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जून 2024 में हो रहा है। पिछली बार की तरह इस साल भी यह वर्ल्डकप फैंस को काफी पसंद आएगा। इस बार सभी इंडियंस टीम को ट्रॉफी के साथ देखना चाहते है। पर इससे पहले इस खबर पर नजर डालिए।
टी20 टीम के लिए प्लेयर चुने जा रहे हैं। इंडियन टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो रही है। आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद t20 विश्वकप का आगाज हो जायेगा । इसी बीच यह खबर निकल कर सामने या रही है की भारतिए टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली को इस वर्ल्ड में नहीं लिया जायेगा। टीम का निर्माण करने वाली टीम अभी भी उनके नाम पर मोहर नहीं लगा रही है।
ऐसा करने पर इंडियन टीम को काफी दिक्कत हो सकती है। टीम का यह फैसला भारतिए फैंस को फिर निराश कर सकता हैं। क्या है अभी तक की पूरी न्यूज जानते है विस्तार से ।
ये भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कुछ ऐसी रही है लाइफ
Icc t20 World Cup 2024
icc t20 world cup 2024 शुरू हो रहा है इस जून 2024 में। इसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। जिसके लिए सभी teams ने तैयारी शुरू कर दी है। इंडियन टीम को लेकर सबसे बड़ी न्यूज सामने आई है । कहा यह जा रहा है की इंडीयन टीम का चयन करने वाले विराट कोहली के चयन के लिए संतुष्ट नहीं है।
इसके साथ ही बहुत सी ऐसी रेपोर्ट्स भी सामने आई है जिसके मुताबिक यह कहा जा रहा है की विराट कोहली इस टीम का हिस्सा होंगे । आपको बात दे की भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था । अब ऐसा तो होता नहीं है की हर दिन वही बल्लेबाज आए और शतक बनाकर आपको दे।
एक बल्लेबाज के साथ पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना चाईए। तभी कोई टीम जीत सकती है। हाल ही में चल रहे आईपीएल में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार है । उन्होंने सबसे ज्यादा रन अब तक आईपीएल में बनाए हैं ऐसे में अगर टीम उन्हे नहीं चुनती हैं तो, विश्वकप में हार होने पर सभी फैंस बीसीसीआई को इसके लिए जिम्मेदार मानेगे। विराट कोहली हमेशा से टीम को बुरी से बुरी परिसतिथियों से बाहर निकलते हुए नजर आए है।
हो सकती है बड़ी भूल : विराट कोहली जाने-माने बल्लेबाज है। इन्होंने अब तक टीम इंडिया को बहुत से ऐसे मौकों से बाहर निकाला है । जब अपनी टीम कम रनों पर ऑल आउट होने के करीब होती है। इसलिए इन्हे रन चेज मास्टर के साथ टीम को सही दिशा में पहुचाने के लिए जाना जाता है। पिछले साल आप विश्व कप में देख ही चुके है।
फिलहाल रिपोर्ट ऐसी ही सामने आई है की उनके नाम पर संचय बना हुआ है। आधिकारिक पुष्टि जल्द ही हो सकती है। विश्व कप काफी नजदीक या गया। आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के बाद विश्व कप का squad जारी कर दिया जायेगा। इस समय विराट कोहली के ऊपर सभी के नजरे बनी हुई है। खासकर टीम मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है
आईपीएल का सीजन चल रहा है। इसके बाद सीधे वर्ल्ड कप की तैयारी है जो जून में है। ऐसे में हर एक फैंस विराट कोहली, रोहित शर्मा को जैसे खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देखना चाहते है। बहुत साल हो गए है अब फैंस एक आईसीसी की ट्रॉफी चाहते है।
इसके साथ ही इस बार के वर्ल्ड कप में कुछ नई टीम भी होने वाली है। वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को अमेरिका में खेला जायेगा।
Source: ndtv.com
Discover more from Vayu Times 24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One Reply to “Icc T20 World Cup 2024 : क्या इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को नहीं मिलेगी जगह, साबित हो सकती है बीसीसीआई की बड़ी भूल”