Devara Part 1 : एक्शन से भरपूर देवारा का पार्ट 1 इस दिन हो रहा रिलीज, जूनियर Ntr का दमदार लुक फैंस के बीच हुआ वायरल

Devara part 1

Devara Part 1 – जूनियर एनटीआर की वापसी एक बिग बजट फिल्म `देवरा , के साथ हो रही है । साल 2022 में राम चरण और जूनियर एंटीआर स्टारर फिल आर आर आर  ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। उस उस साल पूरे इंडिया में साउथ मूवीज का बोलबाला रहा । इंडिया के साथ ही पूरी दुनिया में इन फिल्म्स को काफी पसंद किया गया है। KGF – 2 से लेकर पुष्पा तक इन सभी मूवी ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था।

Devara part 1
image – Devara Part 1

साल 2022 में इंडिया के साथ दुनिया भर में साउथ मूवी देखी गई वही 2023 में बॉलीवुड की मूवीज का कब्जा रहा। 2023 में साउथ की कोई बड़ी फिल्म परदे पर रिलीज नहीं हुई । वही अब आरआरआर के बाद जूनियर एंटीआर (DEVARA PART ONE) के साथ वापसी करने जा रहे है। मूवी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है..

फिल्म : देवारा पार्ट वन फोटो: facebook
फिल्म : देवारा पार्ट वन फोटो: facebook

Devara Part 1


अभी हाल ही में Jr. Ntr की अप्कमींग फिल्म Devara पार्ट 1 का दूसरा ग्लिम्प्स जारी हुआ हैं। 5 अप्रैल 2024 को सामने आए इस ग्लिम्प्स में साउथ के सुपरस्टार एंटीआर का नया लुक सामने आया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है ।

देवरा पार्ट 1 रिलीज डेट : jr ntr के फैंस के लिए गुड न्यूज यह हैं की देवरा का पहला पार्ट 10.10.2024 (दस ऑक्टोबर 2024) को रिलीज किया जायेगा। मूवी एक ही पार्ट तक सीमित नहीं है मेकर्स ने पहले ही इसके और पार्ट के लिए ऐलान कर दिया है।

मूवी की कास्ट की बात की बात की जाए तो इसमे , जूनियर एंटीआर (Jr. Ntr) देवरा का किरदार प्ले कर रहे हैं जिनका लुक आप देख ही चुके हैं। अधिक जानकारी जल्द ही सामने आएगी। actress जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं।

पहले यह फिल्म अप्रैल महीने में आने वाली थी। अब इसकी डेट किन्ही कारणों से बढ़ाकर 10 ऑक्टोबर कर दी गई हैं। मूवी 10 ऑक्टोबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कुछ मुख्य बातें


  • मूवी का निर्माण 200 crores के बजट के साथ किया जा रहा हैं।
  • फिल्म  Koratala Siva के द्वारा डायरेक्ट की जा रही है।
  • 10 अकतूबर 2024 के दिन मूवी हिन्दी, तमिल और तेलुगु के साथ अन्य भाषाओं में रिलीज कर दी  जायेगी।
  • जी स्टूडियो द्वारा इसका वितरण किया जायेगा।
  • yuvasudha arts के बैनर तले मूवी का निर्माण किया जा रहा है।
  • फिल्म पर कार्य लगातार जारी है।

अधिक जानकारी के लिए आप फिल्म की विकिपिडिया देख सकते है।

ये भी पढ़ें : इस दिन दे रही थिएटर में दस्तकपुष्पा 2 रिकार्ड बना सकती है मूवी

मूवी तेलुगु भाषा की की हैं, जिसे हिन्दी, तमिल एवं अन्य भाषाओं में dubbed करके दिखाया जायेगा ।

फिल्म के साथ जुड़ गया करण जौहर का नाम : अभी- अभी एक जानकारी सामने आई है की मूवी के साथ करण जौहर का नाम भी जुड़ गया हैं। करण जौहर बॉलीवुड के डायरेक्टर है। इन्होंने अब तक बहुत सी हिट मूवीज दी है।

देवरा मूवी के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर RRR को ऑस्कर मिलने के बाद अब फैंस आगामी फिल्म DEVARA PART – 1 को लेकर इंतजार कर रहे है. फिल्म को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई हैं, मूवी के साथ बॉलीवुड मूवी निर्माता करण जौहर का नाम जुड़ गया हैं। इसके बाद से ही दर्शकों के बीच खलबली का माहौल हो गया हैं, सभी का यह ही सवाल है की करण जौहर का नाम मूवी के साथ किस वजह से जुड़ा हैं।

इस वजह से जुड़ा है नाम


दरअसल बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ने फिल्म के उत्तर भारतीय वितरण की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है । उन्होंने इसी इसके बीच एक फोटो शेयर करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की और कहाँ की टीम “devara’ के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं । उनके इस कदम की तारीफ फैंस दिल खोलकर कर रहे हैं।

बात दें’ की मूवी के दो भाग बनने वाले हैं पहले भाग की सफलता के बाद ही इसका दूसरा भाग पर काम शुरू किया जायेगा। मूवी के रिलीज के पहले ही करण जौहर ने कर दिया हैं की मूवी जबरदस्त होने वाली है। आप इसे देखे बिना नहीं रहेंगे।


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One Reply to “Devara Part 1 : एक्शन से भरपूर देवारा का पार्ट 1 इस दिन हो रहा रिलीज, जूनियर Ntr का दमदार लुक फैंस के बीच हुआ वायरल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *